कानपुरः घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा क्षेत्र में संदिग्ध हालात में बुजुर्ग महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मुगल रोड पर शव रखकर जाम लगाने की कोशिश की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया.
नवेणी गांव की बुजुर्ग शिवप्यारी का काफी समय से पड़ोसी प्यारेलाल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जमीन पर कोर्ट से स्टे है. परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले बहन और बुजुर्ग शिवप्यारी से मारपीट की गई थी. इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हुए थे.
पीड़ितों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. बुजुर्ग शिवप्यारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने मुगल रोड पर शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ेंः अलविदा CDS जनरल बिपिन रावत, अंतिम यात्रा शुरू, 17 तोपों से दी जाएगी सलामी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया. परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए एसडीएम घाटमपुर को मौके पर बुलाने में अड़े रहे. फिलहाल एसडीएम घाटमपुर ने परिजनों को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है.
मृतका के परिजनों ने लेखपाल, कानूनगो व पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. कहा कि स्टे होने के बावजूद लेखपाल व कानूनगो गांव आते थे तो और अपनी जेब गरम करते थे. रास्ता निकलवाने के नाम पर भी पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप