कानपुर: पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. हालांकि कुछ लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में सोफा मस्जिद से आठ विदेशी तबलीगी जमाती पकडे़ गए हैं. इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
8 जमाती गिरफ्तार
कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोफा मस्जिद से आठ विदेशी जमातियों को बाबू पुरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. इनमें ईरान के रहने वाले इब्राहिम फौलादी, अब्दुल रहीम, मस्तानी यूनिस रेगी, अफगानिस्तान से महमूद शाह, सैनी शब्बीर, अब्दुलरहीम जरीन, जान मोहब्बत बारात रमोला, यूके से दाऊद अयूब इस्लाम के विरुद्ध दारोगा अब्दुल कलाम ने थाना बाबू पुरवा में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बाबू पुरवा थाने में इन लोगों के खिलाफ धारा 188, 269 और 270 में एफआईआर दर्ज की गई है. सभी आरोपियों को पुलिस उर्सला लेकर पहुंची है. जमात के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अभी जारी है.