कानपुर: जिले में रविवार को धूल भरी आंधी आई, जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक दिखी. वहीं शहर में रह रहे लोग जो घरों में रहने को मजबूर थे, उन्हें थोड़ी ठंडक भी मिली. इस दौरान कानपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली के खंभे और होर्डिंग, बैनर सड़कों पर आ गिरे, जिसकी वजह से कानपुर में काफी नुकसान हुआ.
कन्नौज में आंधी-पानी से किसान परेशान
रविवार दोपहर धूल भरी तेज आंधी और पानी ने किसानों का कलेजा हलक तक ला दिया. पहले तेज हवाओं ने खेतों में खड़ी पकी फसल को पसार दिया. वहीं बारिश के कारण गेहूं की बालियां गीली होकर सड़ने की कगार पर पहुंच गई हैं. किसान पहले ही आलू की कम पैदावार के कारण परेशान थे और अब बेमौसम आंधी-पानी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभार दी हैं. गेहूं के साथ ही आम उत्पादक किसानों को भी आंधी के कारण बड़ा नुकसान होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज