कानपुरः रतनलाल नगर से लगातार कूड़े के निस्तारण को लेकर शिकायत आ रही थीं, जिसे लेकर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने जोन-5 के अन्तर्गत रतनलाल नगर में डम्पिंग स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधिकारियों को कूड़े के सही निस्तारण से लेकर कूड़े को मौके से हटाने के भी निर्देश दिए.
दबौली शिफ्ट किया जाए कूड़ा घर
बता दें कि रतनलाल नगर में विगत कई दिनों से कूड़े को लेकर शिकायतें आ रहीं थीं. इस संबंध में नगर आयुक्त ने बुधवार को क्षेत्र का दौरा किया. निरीक्षण में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को कई जगह कूड़ा पड़ा मिला. उन्होंने देखा कि हाथ कूड़ा गाड़ी से कूड़ा डम्पिंग स्थल पर लाया जा रहा है और फिर उसे काम्पैक्टर में डाला जा रहा है. यही नहीं डम्पिंग स्थल पर एक बड़े गड्ढा भी बना हुआ था, जिसमें काफी मात्रा में कूड़ा जमा हुआ था. इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल कूड़ा स्थल को शिफ्ट कर उसे दबौली अभियंत्रण डम्प में डाले जाने के निर्देश दिए.
हाथ कूड़ा गाड़ी के लिए बनाएं रास्ता
नगर आयुक्त ने मौके पर जोनल अभियन्ता-5 आरके सिंह को निर्देशित किया कि दबौली अभियंत्रण डम्प में अन्दर बाउण्ड्री को तोड़कर हाथकूड़ा गाड़ी को लाने ले जाने हेतु गेट बनाये जायें. साथ ही एक रैम्प भी बनाया जाये. उन्होंने आगे कहा कि रैम्प बनाने के बाद करीब 8-10 आरसी बिन्स रखवायें जाएं. ताकि हाथ कूड़ा गाड़ी का कूड़ा उसी में गिर जाये.
तीन शिफ्ट में तैनात किए जाएं सफाई कर्मी
नगर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि तीन शिफ्टों में एक-एक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगायी जाये. ऐसा करने से आरबी बिन्स को काम्पैक्टर में डालने के साथ-साथ यहां की सफाई भी हो सकेगी. निरीक्षण के दौरान डा. अजय कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीराम जोनल स्वच्छता अधिकारी, अवर अभियन्ता और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.