कानपुर: जिले के बाबू पुरवा में तैनात नशे में धुत सिपाही की गुंडागर्दी सामने आई है. सिपाही आकाश राव ने सोमवार देर रात नशे की हालत में रोड पर जमकर उत्पात मचाया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार सिपाही ने महिलाओं से अभद्रता की और बच्चों पर लाठियां भी भांजी.
सिपाही को समझाने गए युवक को भी पीटा
खाकी को शर्मसार करने वाले सिपाही आकाश राव ने पब्लिक में गालियों की बौछार कर दी. सिपाही का गालियां देते हुए एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गालीबाज सिपाही बाबू पुरवा थाने में तैनात है.
सिपाही आकाश राव सोमवार देर रात बाबू पुरवा थाना अंतर्गत आने वाली एक बस्ती में जाकर वहां के दुकानदारों को धमकाने लगे. जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में धुत सिपाही ने पहले दुकानदार से गाली-गलौज की और फिर उस पर जमकर लाठी-डंडे भांजे.
नशे में धुत गालीबाज सिपाही ने खूब तांडव मचाया, जिसके बाद साथी सिपाहियों ने उसको वहां से हटाया. सिपाही को ले जाने आए सिपाहियों को भी उसने जमकर गालियां दीं, जिसके बाद थाने से फोर्स बुलवाकर सिपाही को वहां से हटाया गया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.