कानपुर: जनपद के हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) का निधन हो गया है. वहीं, मंगलवार को उनके पीआरओ गर्वित नारंग के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज की मांग पूरी न करने पर 20 दिन के बच्चे के अपहरण का आरोप लगाया है. पत्नी ने चकेरी थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया.
बता दें कि हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के पीआरओ गर्वित नारंग रहे हैं. हास्य अभिनेता से जुड़ाव के चलते उनका भी नाम चर्चा में रहता है. हास्य अभिनेता जब भी कानपुर आते थे तो गर्वित ही सबसे पहले उनके साथ दिखते थे. लेकिन गर्वित नारंग पर उनकी पत्नी ने चकेरी पुलिस में मंगलवार को दहेज व अपहरण की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद चकेरी पुलिस ने गर्वित नारंग की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-राजू श्रीवास्तव ने इस गांव में किया था अपना पहला स्टेज शो, गजोधर नाम भी यही खोजा था
चकेरी एसएचओ (Chakeri SHO) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हास्य अभिनेता रहे राजू श्रीवास्तव के पीआरओ के खिलाफ उनकी पत्नी ने बच्चा के अपहरण का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि घर पर पति-पत्नी के बीच विवाद की सूचना मिली थी. हालांकि, कुछ देर बाद ही पत्नी ने चकेरी थाना में आकर मुकदमा लिखवा दिया है.
यह भी पढ़ें-पिटबुल और रॉटवीलर कुत्ते नहीं रहेंगे कानपुर में, कानपुर नगर निगम ने लगाया प्रतिबंध