कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में लगातार मर रहे कुत्तों की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. कोतवाली क्षेत्र के भीतरगांव विकासखंड के अंतर्गत क्योटरा गांव में अब तक छह से ज्यादा कुत्तों की मौत हो चुकी है. इनको उठाने वाला भी कोई नहीं है. जानकारी के मुताबिक, कुत्तों के मरने की वजह पार्वो वायरस को बताया जा रहा है.
भीतरगांव विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बीते एक सप्ताह में छह से ज्यादा कुत्ते मर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है. इसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों में फैली दहशत की वजह बिलकुल साफ तौर पर देखी जा सकती है, क्योंकि कुत्तों के मरने की वजह पार्वो को वायरस बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अचानक बीमारी फैलने के चलते कुत्तों ने खाना-पीना छोड़ दिया है. ग्रामीणों द्वारा जब प्रशासन को इस बात की जानकारी दी गई, तो डॉक्टरों की एक टीम को ग्रामीण क्षेत्रों में जायजा लेने के लिए भेजा गया. यहां डॉक्टरों की टीम गांव पहुंचकर बीमार कुत्तों का इलाज करके चली गई.
यह भी पढ़ें- कानपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें मार्च भर रहेंगी बंद
वरिष्ठ चिकित्सक ने बताई यह वजह
पार्वो वायरस कुत्तों में सबसे ज्यादा फैलता है, जोकि उनके जीवन के लिए घातक साबित होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, जब कुत्ते कही पर गंदगी करते हैं, तो उसके संपर्क में आने वाले कुत्तों को भी इंफेक्शन होने लगता है. कुत्तों को इस वायरस से बचाने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. इस वायएस के केमिकल रिलीज होने से उसके संपर्क में आने वाले लोग भी संक्रमित हो सकते हैं.