कानपुर: लॉकडाउन के कारण प्रदेश के सभी शहरों में मजदूरों और कर्मकारों के लिए मानवीय अधिकार पर विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे. जिसके चलते देर रात डीएम अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ लॉक डाउन के निरीक्षण पर निकले. जहां पर उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण करके देखा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो जिले का न हो और दूसरे जिले से कानपुर में काम करने या मजदूरी करने आया हो और यहां फंसा गया हो. उसके रहने व खाने की व्यवस्था के लिए वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही साथ अधिकारियों को सोशल डिस्टेंस के पालन के बारे में भी विशेष ध्यान रखने के लिए हिदायत भी दी.
इसे भी पढ़ें-कासगंज: लॉकडाउन के बाद दिल्ली से पैदल घर लौट रहे लोग
वहीं डीएम ने बताया कि आधी रात में निकलने का यही मकसद है कि इस समय हमारी व्यवस्था किस तरह चल रही है. भीड़-भाड़ वाले बाजारों में क्या स्थिति है कई जगह मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिली रही थी. उनके भोजन आदि की व्यवस्था कैसी चल रही है. जो पुलिस कर्मी गश्त कर रहे हैं उनसे पूछा कि भीड़-भाड़ और सोशल डिस्टेंडिंग मेंटेन करने के लिए ग्रास रूट पर इंतजाम किस प्रकार के चल रहे हैं. यह सब देखने के लिए रात में निकले हैं और होम डिलीवरी की व्यवस्था कैसे की जाए जिससे शहरवासियों को कोई दिक्कत न हो.