कानपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महानगर के 13 इलाकों को रेड जोन और हॉट स्पॉट बनाया गया है, जहां पर पूरी तरीके से किसी का भी आवागमन प्रतिबंधित है. पुलिस रातों-दिन इन क्षेत्रों में पहरेदारी कर रही है. शुक्रवार को जिला अधिकारी और डीआईजी ने हॉट स्पॉट एरिया में पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया और ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि को देखा.
लॉकडाउन का करें पालन
कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी अनंत देव लगातार रेड जोन एरिया का निरीक्षण कर लोगों के हाल चाल ले रहे हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि जब तक आप लोग अपने घरों में है तब तक सुरक्षित हैं. इसलिए लॉकडाउन का पालन करना बेहद जरूरी है.
आईआईटी कानपुर से लिए गए हैं ड्रोन
चिन्हित किये गए हॉट स्पॉट एरिया में ड्रोन कैमरा उड़ाकर निगरानी की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कानपुर आईआईटी से ड्रोन कैमरा लिया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी और डीआईजी की इस मेहनत को देखते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन हाजी सलीस ने शॉल भेंटकर उनका अभिनंदन किया.