कानपुरः जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. शहर में इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर रहे हैं.
जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने तहसील बिल्हौर के क्वारंटाइन सेंटर राम सहाय इंटर कॉलेज शिवराजपुर का निरीक्षण किया जहां पर 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जिलाधिकारी ने कर्नाटक से आए प्रवासी मजदूर से उनकी समस्या को जाना. क्वारंटाइन सेंटर के लोगों ने बताया कि उन्हें कोई समस्या नहीं है. समय से खाना-पानी व अन्य वस्तुएं मिल रही है.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी को मौसमी फल भी दिए जाना सुनिश्चित किया जाए. सभी का कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिकल चेकअप हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये. गांवों में निगरानी समितियां एक्टिव रहें तथा गांव में आने वाले लोगों की जानकारी कर उनको क्वारंटाइन कराया जाये. निरीक्षण के दौरान बिल्हौर विधायक भगवती प्रसाद सागर, मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ,उप जिलाधिकारी बिल्हौर साईं तेजा उपस्थित रहे.