ETV Bharat / state

एनआरआई सिटी में दो पक्षों का विवाद आया सामने, कोर्ट के आदेश पर 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - कानपुर शहर में एनआरआई सिटी

यूपी के कानपुर शहर में मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी (NRI City in Kanpur) में दो पक्षों का विवाद सामने आया है. मामले में दूसरे पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 12:44 PM IST

कानपुर : शहर के मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में दो पक्षों का विवाद सामने आया, तो एक पक्ष की ओर से कोर्ट के आदेश पर दूसरे पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई. मामले में कई दिनों से विवाद की बातें सामने आ रही थीं. एक पक्ष का आरोप है, कि दूसरे पक्ष के लोगों ने सोसाइटी का चुनाव करा लिया और किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई. नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने एफआईआर की पुष्टि कर दी है. थाना प्रभारी का कहना था, कि 'एफआईआर के मुताबिक एनआरआई हाइट्स रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का पंजीकरण तय समय पर कराया गया, लेकिन उसके बाद बोर्ड आफ मैनेजमेंट का गठन पदाधिकारियों ने अपनी मर्जी से कर लिया.'

सोसाइटी के खातों में लाखों रुपये के हेरफेर का है आरोप : जिस पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, उनका यह भी आरोप है कि अपनी मर्जी से पदाधिकारी बनने वालों ने सोसाइटी के खातों में लाखों रुपयों का हेरफेर किया. कई पदाधिकारियों ने मिलकर तो 20 लाख रुपये तक का गबन भी कर लिया. जब इसका विरोध शुरू हुआ तो पदाधिकारी विवाद करने लगे. दोबारा चुनाव न कराने की धमकी दी. फिर कोर्ट की चौखट पर जब मामला पहुंचा तो मुकदमा दर्ज करने के आदेश हो गए. मौजूदा समय में इस मामले की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है.

मामले की जांच के आदेश : इस मामले में डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि 'एनआरआई सिटी में दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति है. दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं. मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. दोनों ही पक्षों से दस्तावेज भी मांगे गए हैं.'

यह भी पढ़ें : IIT कानपुर में नौकरियों की बारिश, प्लेसमेंट में 485 जॉब ऑफर, 12 छात्रों को विदेश से मिले प्रस्ताव

यह भी पढ़ें : कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का लहूलुहान शव मिला, मर्डर की आशंका

कानपुर : शहर के मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में दो पक्षों का विवाद सामने आया, तो एक पक्ष की ओर से कोर्ट के आदेश पर दूसरे पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई. मामले में कई दिनों से विवाद की बातें सामने आ रही थीं. एक पक्ष का आरोप है, कि दूसरे पक्ष के लोगों ने सोसाइटी का चुनाव करा लिया और किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई. नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने एफआईआर की पुष्टि कर दी है. थाना प्रभारी का कहना था, कि 'एफआईआर के मुताबिक एनआरआई हाइट्स रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का पंजीकरण तय समय पर कराया गया, लेकिन उसके बाद बोर्ड आफ मैनेजमेंट का गठन पदाधिकारियों ने अपनी मर्जी से कर लिया.'

सोसाइटी के खातों में लाखों रुपये के हेरफेर का है आरोप : जिस पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, उनका यह भी आरोप है कि अपनी मर्जी से पदाधिकारी बनने वालों ने सोसाइटी के खातों में लाखों रुपयों का हेरफेर किया. कई पदाधिकारियों ने मिलकर तो 20 लाख रुपये तक का गबन भी कर लिया. जब इसका विरोध शुरू हुआ तो पदाधिकारी विवाद करने लगे. दोबारा चुनाव न कराने की धमकी दी. फिर कोर्ट की चौखट पर जब मामला पहुंचा तो मुकदमा दर्ज करने के आदेश हो गए. मौजूदा समय में इस मामले की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है.

मामले की जांच के आदेश : इस मामले में डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि 'एनआरआई सिटी में दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति है. दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं. मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. दोनों ही पक्षों से दस्तावेज भी मांगे गए हैं.'

यह भी पढ़ें : IIT कानपुर में नौकरियों की बारिश, प्लेसमेंट में 485 जॉब ऑफर, 12 छात्रों को विदेश से मिले प्रस्ताव

यह भी पढ़ें : कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का लहूलुहान शव मिला, मर्डर की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.