ETV Bharat / state

कानपुर में दिखा तमंचे पे डिस्को, गोलियों की आवाज पर थिरके गन डांसर! - kanpur news

आधी रात को बजते तेज गानों के बीच दोनों हाथों में पिस्टल और फिर डांस. एक के बाद एक फायर, जो यह बताने के लिए काफी है कि कानपुर में इन गन डांसरों पर पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है. इन दिनों डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

fgdfgjdfgd
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 3:34 PM IST

कानपुर: गन डांसरों के साथ हुई एक पुलिस मुठभेड़ में एक गन डांसर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसमें ये गन डांसर अपने दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं.

कानपुर में दिखा तमंचे पे डिस्को.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यही गन डांसर हैं
  • गन डांसर काफी दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे.
  • घटना रेलबाजार इलाके की है, जहा गन डांसरों ने पिस्टल के दम पर हनक जमाई थी.
  • गन डांसर रियाज उर्फ अल्लाह रक्खा अपने साथी के साथ जा रहा था.
  • उसी वक्त पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी.
  • दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक गन डांसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया.
  • रियाज पर नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

कानपुर: गन डांसरों के साथ हुई एक पुलिस मुठभेड़ में एक गन डांसर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसमें ये गन डांसर अपने दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं.

कानपुर में दिखा तमंचे पे डिस्को.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यही गन डांसर हैं
  • गन डांसर काफी दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे.
  • घटना रेलबाजार इलाके की है, जहा गन डांसरों ने पिस्टल के दम पर हनक जमाई थी.
  • गन डांसर रियाज उर्फ अल्लाह रक्खा अपने साथी के साथ जा रहा था.
  • उसी वक्त पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी.
  • दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक गन डांसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया.
  • रियाज पर नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
Intro:कानपुर :- गन डांसरों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ ,एक के लगी गोली पुलिस ने किया गिरफ्तार दूसरा फरार ।
कानपुर में गन डान्सरों के साथ हुई एक पुलिस मुठभेड़ में एक गन डान्सर को गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा गन डान्सर अन्धेरे के बीच गुम होकर भाग निकला। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था जिसमें ये गन डान्सर अपने दोनो हाथों में पिस्तौलें लेकर डान्स करते दिखायी पड़ रहे थे।

Body:इस वीडियो को देखिये। इन युवकों के दिलों में न तो कानून का खौफ है और न उन बच्चों की जान की चिन्ता जो एक समारोह में शामिल होने आये हैं। ये युवक खुद को गन डान्सर कहते हैं और अपने इस दावे को साबित करने के लिये वे हाथों में पिस्तौले लेकर डान्स करते हैं। बीच बीच में वे गोली भी दागते जाते हैं जबकि सुुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पूरे देश में हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हुई है। इन गन डान्सरों की दबंगई के चलते मेहमानों से भरा पूरा पाण्डाल धीरे धीरे खाली हो जाता है। सभी फायरिंग के बीच हो रहे गन डान्स से खौफ खाकर वहाॅ से हट जाना ही बेहतर समझते हैं। लेकिन कुछ बच्चे जिनके अभिभावक वहाॅ नहीं थे, कुर्सी पर बैठे रहते हैं। उन मासूमों को पता नहीं कि इन गन डान्सरों की कोई गोली उनका जीवन समाप्त कर सकती है। तेज संगीत की धुन पर जोश बढ़ता है तो एक गन मास्टर अलीबाबा मरजीना के खंजर नाच के अन्दाज में दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर नाचने लगता है। ये गन-नाच आधी रात के बाद तक चलता है। इस नाच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो पूरे शहर में इन गन डान्सरों की धाक जम जाती है।

अब बारी थी पुलिस की कि वो भी इन गन डान्सरों की हेकड़ी निकाल कर अपनी धाक जमाये। बीती रात पुलिस को ये मौका भी हाथ लग गया। रेलबाजार इलाके में गन डान्सर रियाज उर्फ अल्लाह रक्खा अपने साथी के साथ जा रहा था, तभी उसका सामना पुलिस की नाईट पेट्रोलिंग टीम से हो गयौ दोनो तरफ से गोलियाॅ चली और एक गोली रियाज के पैर में जा धॅसी। उसका साथी भाग निकला लेकिन गोली लगने से क गन डान्सर वहीं गिर पड़ा और पकड़ा गया।
Conclusion:
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वो एक हिस्टी शीटर बदमाश है और गन डान्स करना उसका पुराना शगल है। रियाज पर नौ आपराधिक मुकदमें भी चल रहे हैं। अब पुलिस को दूसरे गन डान्सर की तलाश है।

बाईट - रवि प्रकाश
डिप्टी एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.