कानपुरः घाटमपुर में बीती 17 नवंबर को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक जिस बाबा ने हत्या की सूचना दी थी वही हत्या का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग साधु राम गिरि घाटमपुर कोतवाली के रंजीतपुर गांव के बाहर कुटिया बनाकर भाग्यवती व भांजे सर्वेश के साथ रह रहा था. गांव के मुंशीलाल से उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. यह मामला कोर्ट में है.
बीती 17 नवंबर को साधु राम गिरि कुटिया के बजाय दूसरी जगह सोया. कुटिया में भाग्यवती व सर्वेश सो रहे थे. रात में कुछ बदमाशों ने सर्वेश के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.
क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे के मुताबिक साधु राम गिरि का कोर्ट में जमीनी विवाद चल रहा है. इस मामले में फैसला आने वाला है. ऐसे में जमीन खोने के डर से उसने यह हत्या करवाई. योजना के तहत वह इसका इल्जाम मुंशीलाल पर डालना चाहता था.
हत्या के लिए साधु राम गिरि ने सुदर्शन नाम के युवक को दस हजार रुपये की सुपारी दी थी. योजना के तहत वह बीती 17 नवंबर को कुटिया के बजाय दूसरी जगह सोया. मौका पाकर सुदर्शन ने धारदार हथियार से सर्वेश को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने साधु राम गिरि से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने सुदर्शन के घर से आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप