कानपुर: प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल का आयोजन धूम-धाम से मंगलवार को चल रहा है. यहां सोमवार देर रात से ही संकट मोचन के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था. लिहाजा पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में इस बड़े आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी.
बुढ़वा मंगल पर भक्तों का लगा तांता
- पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
- मंदिर परिसर में रविवार से ही बेरीकेडिंग लगना शुरू हो गई थी और लगातार अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे.
- सोमवार देर रात से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु लंबी कतार लगाये पंचमुखी हनुमान के दर्शन के इंतजार में खड़े रहे.
- सोमवार की रात्रि 12 बजकर 1 मिनट से ब्रह्ममहूर्त की आरती की गई, उसके बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिये गए.
- भक्त जय श्री राम और जय बजरंगबली के जयकारे लगाते हुये बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करने की दुआ मांगी.
- रात से ही आधा दर्जन मजिस्ट्रेट और पीएसी के साथ एक दर्जन थानों की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही.
निगरानी के लिए दो दर्जन क्लोज सर्किट कैमरे भी लगाए गए हैं. महंत जितेंद्र दास और महंत श्रीकृष्ण दास के कमरे में कंट्रोल रूम बनाया गया है. मंगलवार की भोर में मंदिर के बड़े महंत रमाकांत दास, महामंडलेश्वर जितेंद्र दास और महंत श्रीकृष्ण दास ने हनुमान जी की मंगला आरती की.