ETV Bharat / state

कानपुर समेत कई शहरों में निवेशकों को निवेश का मौका देगा विकास प्राधिकरण - कानपुर में केडीए की इंवेस्टर्स समिट

कानपुर में कुछ दिनों पहले केडीए की बोर्ड बैठक में शहर की सीमा में 112 गांवों को शामिल किया गया था. इसका परिणाम अब यह रहा कि, इसका क्षेत्रफल अब बढ़ गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:13 PM IST

केडीए के सचिव शत्रोहन वैश्य ने दी जानकारी

कानपुर: ऐसे निवेशक, जो कानपुर व आसपास अन्य शहरों- कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली आदि में निवेश करने की योजना बना चुके हैं. उनके लिए कानपुर विकास प्राधिकरण से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, अब केडीए आने वाले दिनों में निवेशकों को उन जमीनों पर निवेश का मौका देने वाला है जो शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट्स आउटर रिंग रोड और ग्रीन फील्ड कॉरिडोर के आसपास होंगी. कुछ दिनों पहले ही केडीए की बोर्ड बैठक में शहर की सीमा का विस्तार करते हुए 112 नए गांवों को शामिल किया गया था. इसका नतीजा यह रहा है कि अब कानपुर का क्षेत्रफल 1041 वर्गकिलोमीटर से 271.93 वर्गकिलोमीटर अधिक फैलते हुए कुल 1312.93 वर्गकिलोमीटर हो गया. इससे अब, निवेशकों को नियोजित विकास के लिए जमीनें आसानी से मिल जाएंगी.

चार हजार करोड़ रुपये के मिल चुके हैं प्रस्ताव: कुछ माह पहले जब केडीए की ओर से इंवेस्टर्स समिट कराई गई थी, तो केडीए के पास चार हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि के निवेश संबंधी प्रस्ताव आ गए थे. केडीए के अफसरों का कहना है, कि हम सभी निवेशकों से लगातार संपर्क में हैं. जो नए गांव शामिल किए गए हैं, उनका प्रस्ताव भी सरकार को भेजा जा चुका है. सरकार की मंशा है, कि केडीए द्वारा अधिक से अधिक नियोजित विकास कराया जाए. ऐसे में हम चाहेंगे, कि जो निवेशक हैं वह रिंग रोड (कानपुर, कानपुर देहात व उन्नाव के बीच) ग्रीन फील्ड कॉरिडोर ( कानपुर से लखनऊ के बीच) में अपना निवेश करें. जिससे उन्हें भी लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़े-प्रयागराज में बच्चे की पिटाई से नाराज पिता ने टीचर को फावड़े से पीटा, Video Viral

एक नजर उन गांवों पर जो शामिल किए गए:
कानपुर-02
तहसील नर्वल- 18
बिल्हौर- 40
मैथा-13
अकबरपुर-11
उन्नाव- 28


इस मामले में केडीए के सचिव शत्रोहन वैश्य का कहना है कि, जिन नए गांवों को कानपुर की सीमा में शामिल किया गया है. वहां हम नियोजित विकास कराना चाहते हैं. ऐसे में जो निवेशक हैं, अगर वह टाउनशिप या अन्य किसी में निवेश करते हैं तो उन्हें केडीए की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़े-बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, बदमाश होने के शक में ग्रामीणों ने धुना

केडीए के सचिव शत्रोहन वैश्य ने दी जानकारी

कानपुर: ऐसे निवेशक, जो कानपुर व आसपास अन्य शहरों- कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली आदि में निवेश करने की योजना बना चुके हैं. उनके लिए कानपुर विकास प्राधिकरण से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, अब केडीए आने वाले दिनों में निवेशकों को उन जमीनों पर निवेश का मौका देने वाला है जो शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट्स आउटर रिंग रोड और ग्रीन फील्ड कॉरिडोर के आसपास होंगी. कुछ दिनों पहले ही केडीए की बोर्ड बैठक में शहर की सीमा का विस्तार करते हुए 112 नए गांवों को शामिल किया गया था. इसका नतीजा यह रहा है कि अब कानपुर का क्षेत्रफल 1041 वर्गकिलोमीटर से 271.93 वर्गकिलोमीटर अधिक फैलते हुए कुल 1312.93 वर्गकिलोमीटर हो गया. इससे अब, निवेशकों को नियोजित विकास के लिए जमीनें आसानी से मिल जाएंगी.

चार हजार करोड़ रुपये के मिल चुके हैं प्रस्ताव: कुछ माह पहले जब केडीए की ओर से इंवेस्टर्स समिट कराई गई थी, तो केडीए के पास चार हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि के निवेश संबंधी प्रस्ताव आ गए थे. केडीए के अफसरों का कहना है, कि हम सभी निवेशकों से लगातार संपर्क में हैं. जो नए गांव शामिल किए गए हैं, उनका प्रस्ताव भी सरकार को भेजा जा चुका है. सरकार की मंशा है, कि केडीए द्वारा अधिक से अधिक नियोजित विकास कराया जाए. ऐसे में हम चाहेंगे, कि जो निवेशक हैं वह रिंग रोड (कानपुर, कानपुर देहात व उन्नाव के बीच) ग्रीन फील्ड कॉरिडोर ( कानपुर से लखनऊ के बीच) में अपना निवेश करें. जिससे उन्हें भी लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़े-प्रयागराज में बच्चे की पिटाई से नाराज पिता ने टीचर को फावड़े से पीटा, Video Viral

एक नजर उन गांवों पर जो शामिल किए गए:
कानपुर-02
तहसील नर्वल- 18
बिल्हौर- 40
मैथा-13
अकबरपुर-11
उन्नाव- 28


इस मामले में केडीए के सचिव शत्रोहन वैश्य का कहना है कि, जिन नए गांवों को कानपुर की सीमा में शामिल किया गया है. वहां हम नियोजित विकास कराना चाहते हैं. ऐसे में जो निवेशक हैं, अगर वह टाउनशिप या अन्य किसी में निवेश करते हैं तो उन्हें केडीए की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़े-बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, बदमाश होने के शक में ग्रामीणों ने धुना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.