ETV Bharat / state

घाटमपुर उपचुनाव: डिप्टी सीएम केशव का दावा यूपी की सभी 7 सीटों पर खिलेगा कमल - कानपुर खबर

यूपी के कानपुर में घाटमपुर उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा घाटमपुर सहित सभी 7 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी और बड़े अंतर से विजयी होगी.

डिप्टी सीएम केशव का दावा उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर खिलेगा कमल
डिप्टी सीएम केशव का दावा उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर खिलेगा कमल
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:19 PM IST

कानपुर: यूपी की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीख जैसे ही करीब आती जा रही है. वैसे ही राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं ने अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दी है. चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच रहा है. कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की जंग-ए-मैदान करने में लगे हुए हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य घाटमपुर की सरजमीं पर जन सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर कमल खिलेगा.

डिप्टी सीएम केशव का दावा उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर खिलेगा कमल .

विकास मॉडल पर बीजेपी को जिताने की अपील
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने घाटमपुर में आयोजित जनसभा में बीजेपी के विकास कार्यों का ताना बाना बुना और इसी विकास के नारे को बुलन्द करने के लिए पार्टी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान को जिताने की अपील की. साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सहित सपा बसपा को प्रदेश का दुश्मन बताया. जिसमें उनका कहना था कि एक तरफ भाजपा विकास के पथ पर चल रही है, तो दूसरी तरफ अन्य राजनैतिक दल रोड़ा बनकर विकास को पूरा होने से रोकने का काम करतें हैं.

यूपी के 7 सीटों पर खिलेगा कमल
वहीं केशव मौर्या ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा घाटमपुर सहित सभी 7 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी और बड़े अंतर से विजयी होगी. विरोधी जातिवाद के आधार पर गुमराह करके जीत हासिल नहीं कर सकते, जो निराशा उन्हें 14, 17 और 2019 में मिली है. वहीं इस उपचुनाव में भी होने वाला है.

बीजेपी को घाटमपुर की बादशाहत कायम रखने की चुनौती
आपको बतातें चलेंकि कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में ही थी. लेकिन यहां की पार्टी विधायिका एवं यूपी कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था. जिसके बाद खाली हुई विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में उपेंद्र पासवान को प्रत्याशी बनाया. उपेंद्र पासवान पार्टी के युवा चेहरे हैं, जिनपर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास करते हुए दाव अपनाया है.

कानपुर: यूपी की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीख जैसे ही करीब आती जा रही है. वैसे ही राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं ने अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दी है. चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच रहा है. कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की जंग-ए-मैदान करने में लगे हुए हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य घाटमपुर की सरजमीं पर जन सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर कमल खिलेगा.

डिप्टी सीएम केशव का दावा उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर खिलेगा कमल .

विकास मॉडल पर बीजेपी को जिताने की अपील
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने घाटमपुर में आयोजित जनसभा में बीजेपी के विकास कार्यों का ताना बाना बुना और इसी विकास के नारे को बुलन्द करने के लिए पार्टी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान को जिताने की अपील की. साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सहित सपा बसपा को प्रदेश का दुश्मन बताया. जिसमें उनका कहना था कि एक तरफ भाजपा विकास के पथ पर चल रही है, तो दूसरी तरफ अन्य राजनैतिक दल रोड़ा बनकर विकास को पूरा होने से रोकने का काम करतें हैं.

यूपी के 7 सीटों पर खिलेगा कमल
वहीं केशव मौर्या ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा घाटमपुर सहित सभी 7 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी और बड़े अंतर से विजयी होगी. विरोधी जातिवाद के आधार पर गुमराह करके जीत हासिल नहीं कर सकते, जो निराशा उन्हें 14, 17 और 2019 में मिली है. वहीं इस उपचुनाव में भी होने वाला है.

बीजेपी को घाटमपुर की बादशाहत कायम रखने की चुनौती
आपको बतातें चलेंकि कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में ही थी. लेकिन यहां की पार्टी विधायिका एवं यूपी कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था. जिसके बाद खाली हुई विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में उपेंद्र पासवान को प्रत्याशी बनाया. उपेंद्र पासवान पार्टी के युवा चेहरे हैं, जिनपर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास करते हुए दाव अपनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.