ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का विपक्ष पर तंज, बोले-समय के साथ विपक्ष को बदलनी चाहिए अपनी रणनीति

कानपुर में डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने प्रेस वार्ता कर भाजपा की सरकार बनने पर जनता का धन्यवाद किया. साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब विपक्षियों को अपनी रणनीति बदलने की जरूरत हैं.

etv bharat
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 10:10 PM IST

कानपुर. यूपी के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा शनिवार को कानपुर देहात पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर जनता का धन्यवाद किया. इसके साथ ही डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समय के बदलाव के साथ अब विपक्ष को अपनी रणनीति को बदलना होगा क्योंकि जनता विकास चाहती है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान विपक्षियों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की हालत बेहद खराब है. वह इस समय क्षेत्रीय पार्टियों से भी काफी पीछे है. यही नहीं, कांग्रेस को हमारी सहयोगी दल से भी कम सीटें मिली हैं. कुछ यही हाल बहुजन समाज पार्टी का भी है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में चाहे समाजवादी पार्टी हो, आरएलडी हो बहुजन समाज पार्टी हो या कांग्रेस, इन सभी को अपनी चुनावी रणनीति बदलने की जरूरत है क्योंकि जनता विकास चाहती है. इन्हें जनता के जनादेश को समझना चाहिए.

यह भी पढ़ें- होली पर नहीं मिलेगी ड्राइवर-कंडक्टरों को छुट्टी, परिवहन निगम ने लागू की प्रोत्साहन योजना

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को सराहा है. इसी का नतीजा है कि जनता ने प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई है. फिर से यूपी की सत्ता भारतीय जनता पार्टी को सौंपी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता होगी उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो, युवाओं को नौकरी और हर स्तर पर यूपी का विकास हो.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर. यूपी के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा शनिवार को कानपुर देहात पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर जनता का धन्यवाद किया. इसके साथ ही डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समय के बदलाव के साथ अब विपक्ष को अपनी रणनीति को बदलना होगा क्योंकि जनता विकास चाहती है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान विपक्षियों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की हालत बेहद खराब है. वह इस समय क्षेत्रीय पार्टियों से भी काफी पीछे है. यही नहीं, कांग्रेस को हमारी सहयोगी दल से भी कम सीटें मिली हैं. कुछ यही हाल बहुजन समाज पार्टी का भी है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में चाहे समाजवादी पार्टी हो, आरएलडी हो बहुजन समाज पार्टी हो या कांग्रेस, इन सभी को अपनी चुनावी रणनीति बदलने की जरूरत है क्योंकि जनता विकास चाहती है. इन्हें जनता के जनादेश को समझना चाहिए.

यह भी पढ़ें- होली पर नहीं मिलेगी ड्राइवर-कंडक्टरों को छुट्टी, परिवहन निगम ने लागू की प्रोत्साहन योजना

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को सराहा है. इसी का नतीजा है कि जनता ने प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई है. फिर से यूपी की सत्ता भारतीय जनता पार्टी को सौंपी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता होगी उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो, युवाओं को नौकरी और हर स्तर पर यूपी का विकास हो.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 12, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.