कानपुर: जिले में गुरुवार को भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया गया. अभियान में बतौर अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा गुंडों और मवालियों की पार्टी रही है. जब-जब सत्ता में सपा सरकार आई तो थानों पर गुंडों का कब्जा हो जाता था. उन्होंने कहा, सपा सरकार में परिवारवाद को बढ़ावा मिलता रहा, वहीं भाजपा को उन्होंने गरीबों व आम आदमी की सरकार बताया.
उपमुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के सभी अस्पतालों में चिकित्सक व अन्य जिम्मेदारों को यह निर्देश दे दिए गए हैं, कि वह मरीजों की सेवा भगवान बनकर करें. उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराएं. शुक्रवार को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की मौजूदगी में 80 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर नामचीन व प्रतिष्ठित उद्यमी हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सेरेमनी प्रदेश के औद्योगिक विकास के नजरिए से मील का पत्थर साबित होगी.
पढ़ेंः अखिलेश से आजम की मुलाकात पर बोले एसपी सिंह बघेल, 'सनम आते-आते बहुत देर कर दी'
अचानक पहुंचे उर्सला अस्पताल तो मचा हड़कंप: बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहली बार बड़ा चौराहा स्थित उर्सला अस्पताल पहुंचे. उपमुख्यमंत्री के पहुंचते ही अस्पताल में हड़ंकप की स्थिति हो गई. आनन-फानन ही निदेशक, चिकित्सक व कर्मियों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया. यहां उपमुख्यमंत्री ने पहले उपस्थिति पंजिका रजिस्टर को देखा और इसके बाद एक बच्ची से उसकी तबियत की जानकारी ली. फिर, अन्य व्यवस्थाओं को देखने के बाद वह वापस लखनऊ लौट गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप