कानपुर: लॉकडाउन-4 के बीच सोमवार को दिल्ली से कानपुर दोपहर 12 बजे के करीब पहली फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट पर आनी थी. आधे घंटे बाद यहां से फ्लाइट को दिल्ली के 36 यात्रियों को लेकर वापस जाना था. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट घंटों लेट पहुंची. इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों को लम्बा इंतजार करना पड़ा.
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर लगभग 60 दिन बाद स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट करीब 3 तीन घंटे की देरी से पहुंची. इस फ्लाइट में 38 यात्री सवार थे. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चकेरी एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां थर्मल स्क्रीनिंग के लिए मुख्य भवन के प्रवेश द्वार पर ही एक केबिन तैयार किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए पेंट से निश्चित दूरी पर सर्कल बनाए गए हैं. पहली फ्लाइट पहुंचते ही सभी यात्रियों के उतरने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. कानपुर पहुंचे यात्रियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा.