कानपुर: कल्याणपुर खुर्द थाना क्षेत्र से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात किराए पर रह रहे तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया. इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. वहीं इनका एक साथी फरार हो गया. पुलिस ने युवकों के नक्सली या आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका जताई है. घटना के बाद जांच और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं.
तीन संदिग्ध युवक गिरफ्तार
मामला कल्याणपुर खुर्द थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके का है. बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले सियाराम और टिंकू नाम के दो युवकों ने उनके घर पर किराए पर कमरा लिया था. दोनों की उम्र 22 व 24 वर्ष है. सात दिन पहले उनके परिचित दो नाबालिग लड़के (उम्र 10-12 वर्ष) रहने आए थे. उन्होंने बताया कि वह कोलकाता से रेडीमेड कपड़े लाकर यहां बेचते हैं.
इसे भी पढ़ें:- मऊ में NRC की कवायद तेज, रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन
मकान मालकिन रंजना ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे आठ दस लोग उनके घर पर आए. इसमें कुछ पुलिस की वर्दी में थे. इस दौरान सियाराम, टिंकू और दोनों नाबालिग लड़के छत पर थे. पुलिसकर्मी आते ही उनके कमरे का ताला तोड़ने लगे. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों ने छत पर जाकर टिंकू और दोनों नाबालिग को दबोच लिया, जबकि सियाराम भाग निकला. पूछने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि युवक आतंकी हैं. पुलिस रात में ही तीनों को गिरफ्तार कर दिल्ली रवाना कर दिया.