कानपुर: वैसे तो अक्सर ही ऐसा होता है, जब नेता मंच से कोई घोषणा करते हैं. तो उसके पूरे होने में काफी समय लग जाता है. लेकिन, केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 26 मई को शहर के चकेरी स्थित नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था. इस दौरान मंत्री ने कहा था कि आगामी दो माह में कानपुर वासियों के लिए दिल्ली की फ्लाइट शुरू हो जाएगी. इस घोषणा को पूरा होने में महज डेढ़ माह का ही समय लगा. अब एक जुलाई से यात्रियों को दिल्ली की फ्लाइट मिलने लगेगी.
एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर से इस संंबंध में जिला प्रशासन के पास पत्र आ गया है. प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक चकेरी स्थित नए टर्मिनल भवन से दिल्ली की फ्लाइट दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी और महज 1.10 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगी. एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार का कहना है कि दिल्ली की फ्लाइट के लिए इंडिगो कंपनी ने अपना प्रस्ताव दिया है. यात्रियों के लिए फ्लाइट का खर्च एक तरफ से 3199 रुपये होगा.
हर माह औसतन 10 हजार यात्री कर रहे सफर: मौजूदा समय में कानपुर से हर माह औसतन 10 हजार यात्री हवाई यात्रा कर रहे हैं. पिछले कई माह से चकेरी एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए मुंबई व बेंगलुरु की फ्लाइट रोजाना मिल रही है. हालांकि, यात्रियों का कहना था कि जल्द से जल्द दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू की जाए. इसके बाद ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसरों ने मामले का संज्ञान लिया और एक जुलाई से दिल्ली की फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया. आने वाले दिनों में कानपुर से फुरसतगंज, सहारनपुर, आजमगढ़, मेरठ, चित्रकूट, झांसी व गाजीपुर के लिए भी फ्लाइटों के संचालन की तैयारी है.
नए टर्मिनल में तीन हवाई जहाजों के लिए पार्किंग स्पेस तैयार: पिछले कई सालों से कानपुर में एक साथ कई हवाओं जहाजों की पार्किंग को लेकर समस्याएं सामने आती थीं. लेकिन, करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार चकेरी एयरपोर्ट के नए भवन में अब एक साथ तीन हवाई जहाजों की पार्किंग हो सकेगी. वहीं, 150 चार पहिया वाहन भी एक समय में पार्क किए जा सकेंगे. इस बिल्डिंग में यात्रियों के लिए लाउंज, वाई-फाई, केंद्रीयकृत एसी की भी सुविधा है. सात जून से नए टर्मिनल भवन से फ्लाइटों का संचालन शुरू हो गया है.