कानपुर. बिल्हौर थाना क्षेत्र के बछना गांव से गुजरने वाली नहर में एक युवक का शव बहता मिला. इससे हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिल्हौर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र के बछना गांव के नहर की है. यहां रविवार दोपहर लगभग 12 बजे एक अज्ञात युवक का शव नहर में उतराता मिला. मृतक युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के करीब लग रही है. मृतक नीली कलर की जींस की शर्ट, सफेद बनियान व ब्राउन कलर की अंडरवियर पहने हुए है. हालांकि मृतक के पास से कोई भी दस्तावेज न मिलने से शिनाख़्त नहीं हो सकी. ग्रामीण हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जता रहे हैं.
एसओ बिल्हौर धनेश प्रसाद ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. पीएम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही हैं. जो तथ्य निकलकर सामने आयेंगे, उनके आधार पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.
यह भी पढ़ें:आगरा में सूने घर से चोरों ने उड़ाए पंद्रह लाख के जेवरात
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप