ETV Bharat / state

कानपुर: नहर में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका

कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव नहर में उतराता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के हाथ-पांव बंधे होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

थाना ककवन.
थाना ककवन.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 12:20 PM IST

कानपुर: ककवन थाना क्षेत्र के विषधन गांव के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव नहर में उतराता मिला. शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की घंटों कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के हाथ-पांव बंधे होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

ककवन गांव के पास से निचली गंगा नहर गुजरती है. शनिवार सुबह गांव के कुछ किसान खेत की सिंचाई करने गए थे. यहां पहुंचे तो देखा एक शव नहर के किनारे पानी में उतरा रहा है. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकाला. मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष लग रही है. मृतक की शिनाख्त की घंटों कोशिश की गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. मृतक युवक के हाथ पांव बधे होने के चलते यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को रस्सी से बांध कर फेंका गया होगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि लाश की शिनाख्त कराई जा रही है. मृतक की शिनाख्त होने से मृत्यु के कारण तक पहुंचना आसान होगा. हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इसी नहर में कई शवों को बहता देखा जा चुका है.

कानपुर: ककवन थाना क्षेत्र के विषधन गांव के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव नहर में उतराता मिला. शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की घंटों कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के हाथ-पांव बंधे होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

ककवन गांव के पास से निचली गंगा नहर गुजरती है. शनिवार सुबह गांव के कुछ किसान खेत की सिंचाई करने गए थे. यहां पहुंचे तो देखा एक शव नहर के किनारे पानी में उतरा रहा है. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकाला. मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष लग रही है. मृतक की शिनाख्त की घंटों कोशिश की गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. मृतक युवक के हाथ पांव बधे होने के चलते यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को रस्सी से बांध कर फेंका गया होगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि लाश की शिनाख्त कराई जा रही है. मृतक की शिनाख्त होने से मृत्यु के कारण तक पहुंचना आसान होगा. हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इसी नहर में कई शवों को बहता देखा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.