ETV Bharat / state

कानपुर में पोल से जूते के फीते से बंधा मिला युवक का शव - murder in kanpur

कानपुर में मरी कंपनी पुल के पास एक पोल से जूते के फीते से युवक का शव बंधा मिला है. पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या के बीच में उलझ गई है.

Etv Bharat
murree company bridge
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:08 PM IST

कानपुरः जिले की मरी कंपनी पुल के पास एक युवक का शव जूते के फीते से बंधा मिला. शुक्रवार सुबह आस-पास के लोगों ने जब ये देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर कैंट थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची. हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवक के बाल और कदकाठी से वह सैन्य कर्मी लग रहा है. इसके चलते इसकी सूचना सेना को भी दी गई है. युवक का शव जूते के फीते के सहारे बिजली के पोल के नीचे बधां हुआ मिला. अब पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है.

जानकारी के अनुसार, कानपुर के सबसे पुराने और मशहूर मरी कंपनी पुल के नीचे दोनों तरफ बाजार हैं. इस बाजार में अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने बिजली के पोल है. जहां शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पोल से जूते के फीते से बधां मिला. युवक के दोनों पैर जमीन छू रहे थे.

कैंट थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि जांच के दौरान युवक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला. युवक सिर्फ जींस पहने हुए हैं. जांच के दौरान मार्केट में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला. अब दोनों तरफ चौराहों और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाएगी. पुलिस मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है. युवक के बाल सैन्य कर्मियों की तरह छोटे हैं. कद-काठी से वह सैन्य कर्मी लग रहा है. सैन्य अफसरों को भी युवक की फोटो दी गई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ेंः नशे में धुत बड़े भाई ने की छोटे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुरः जिले की मरी कंपनी पुल के पास एक युवक का शव जूते के फीते से बंधा मिला. शुक्रवार सुबह आस-पास के लोगों ने जब ये देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर कैंट थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची. हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवक के बाल और कदकाठी से वह सैन्य कर्मी लग रहा है. इसके चलते इसकी सूचना सेना को भी दी गई है. युवक का शव जूते के फीते के सहारे बिजली के पोल के नीचे बधां हुआ मिला. अब पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है.

जानकारी के अनुसार, कानपुर के सबसे पुराने और मशहूर मरी कंपनी पुल के नीचे दोनों तरफ बाजार हैं. इस बाजार में अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने बिजली के पोल है. जहां शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पोल से जूते के फीते से बधां मिला. युवक के दोनों पैर जमीन छू रहे थे.

कैंट थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि जांच के दौरान युवक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला. युवक सिर्फ जींस पहने हुए हैं. जांच के दौरान मार्केट में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला. अब दोनों तरफ चौराहों और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाएगी. पुलिस मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है. युवक के बाल सैन्य कर्मियों की तरह छोटे हैं. कद-काठी से वह सैन्य कर्मी लग रहा है. सैन्य अफसरों को भी युवक की फोटो दी गई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ेंः नशे में धुत बड़े भाई ने की छोटे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.