कानपुरः जिले की मरी कंपनी पुल के पास एक युवक का शव जूते के फीते से बंधा मिला. शुक्रवार सुबह आस-पास के लोगों ने जब ये देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर कैंट थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची. हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवक के बाल और कदकाठी से वह सैन्य कर्मी लग रहा है. इसके चलते इसकी सूचना सेना को भी दी गई है. युवक का शव जूते के फीते के सहारे बिजली के पोल के नीचे बधां हुआ मिला. अब पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है.
जानकारी के अनुसार, कानपुर के सबसे पुराने और मशहूर मरी कंपनी पुल के नीचे दोनों तरफ बाजार हैं. इस बाजार में अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने बिजली के पोल है. जहां शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पोल से जूते के फीते से बधां मिला. युवक के दोनों पैर जमीन छू रहे थे.
कैंट थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि जांच के दौरान युवक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला. युवक सिर्फ जींस पहने हुए हैं. जांच के दौरान मार्केट में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला. अब दोनों तरफ चौराहों और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाएगी. पुलिस मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है. युवक के बाल सैन्य कर्मियों की तरह छोटे हैं. कद-काठी से वह सैन्य कर्मी लग रहा है. सैन्य अफसरों को भी युवक की फोटो दी गई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ेंः नशे में धुत बड़े भाई ने की छोटे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार