कानपुरः जिले में लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधी बड़े स्तर पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. साइबर ठगों ने आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर और निदेशक को निशाना बनाया है. आईआईटी निदेशक के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है. निदेशक ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है.
बता दें कि आईआईटी के डायरेक्टर अभय करिंदकर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. साइबर ठगों ने उनका फर्जी फेसबुक अकाउन्ट बना डाला. साथ ही उनके परिचितों को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज भेज कर मदद के लिए रुपयों की मांग की. जानकारी होने पर डायरेक्टर ने पुलिस से शिकायत की. कल्याणपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. डायरेक्टर के साथ अब कई विभागाध्यक्षों और प्रभारियों की फर्जी ईमेल आईडी का केस भी सामने आ रहा है.