कानपुर: दीपावली का पर्व आने में भले ही अभी कई दिनों का समय बचा हो, मगर अभी से बैंक में 10 के नए नोटों की गड्डियां नदारद होने लगी हैं. जो ग्राहक गड्डी मांग रहे हैं, उन्हें अफसर सीधे तौर पर मना कर रहे हैं. हालांकि बैंक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि कहीं न कहीं 10 के नए नोटों की गड्डियों की कालाबाजारी हो रही है. वहीं, पदाधिकारी यह भी बोल रहे हैं कि अब आरबीआई ने सभी बैंकों को सूचना भेजी है कि गड्डियां सीमित संख्या में दी जा रही हैं. ऐसे में अगर बैंक चाहें तो ग्राहकों को गड्डियां आसानी से दे सकते हैं.
सिक्कों की संख्या अधिक होने के चलते भी तमाम मुश्किलें हैं: बैंक आफ बड़ौदा गुमटी नं.5 शाखा के शाखा प्रबंधक सुनील शुक्ला ने बताया कि आरबीआई की ओर से गड्डियां न मिलने के चलते फिलहाल दिक्कतें हैं. इसके अलावा 10 के सिक्कों को ग्राहक नहीं लेना चाहते, इसके चलते बैंकों में सिक्कों का असीमित स्टॉक हो गया है.
उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले पूरी कोशिश होगी कि बैंकों में नए नोटों की गड्डियों के लिए काउंटर लगवाएं और सभी ग्राहकों को आराम से गड्डियां मिल जाएं. काकादेव निवासी शिवेश सिंह ने कहा कि वह हर साल अपने कर्मियों व परिचितों को गड्डियां दे देते थे. दीपावली पूजा व अन्य कार्यों में नए नोटों का उपयोग किया जाता है. हालांकि, इस साल जब वह बैंक गए तो वहां मौजूद अफसरों ने कहा कि गड्डियां खत्म हो गई हैं. यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन उपमंत्री अनिल सोनकर ने कहा कि नए नोटों की गड्डियां, खासतौर से 10 व एक के नोट की नहीं मिल रही हैं. इससे ग्राहक बहुत अधिक परेशान हैं. अब इस मामले पर आरबीआई के अफसरों से बात करेंगे.
यह भी पढ़ें:कानपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
यह भी पढ़ें:कानपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, लोन की फाइलें जलकर खाक