ETV Bharat / state

कानपुरः शहर की इंडस्ट्री में सीएसजेएमयू के छात्रों को मिलेगा रोजगार - कानपुर लेटेस्ट न्यूज

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और मर्चेंट चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश के बीच समझौता हुआ है. इसके तहत यहां अध्ययनरत छात्रों को शहर की इंडस्ट्री में ही रोजगार मिल सकेगा.

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:31 PM IST

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अपनी पढ़ाई पूरी करते ही छात्रों के सामने सबसे बड़ा संकट उनकी नौकरी का होता था. ऐसे में सीएसजेएमयू की ओर से नई पहल सोमवार से शुरू की गई है. छात्रों को अब नौकरी भी मिलेगी और खास बात यह है कि वह अपने शहर यानि कानपुर की इंडस्ट्री में नौकरी हासिल कर सकेंगे.


दरअसल, विश्वविद्यालय अब मर्चेंट चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर ऐसे कौशल युक्त युवाओं को तैयार करने का कार्य करेगा, जो कानपुर के विकास में योगदान देंगे. इससे यहां अध्ययनरत युवाओं को दूसरे शहरों की तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा, बल्कि औद्योगिक जगत विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित अपने लिए मुफीद युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के सोमवार को मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. साथ ही मर्चेंट चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की तरफ से डॉ. आरती गुप्ता ने हस्ताक्षर किए.

इसे भी पढ़ें-अब कानपुर की आबोहवा में नहीं घुलेंगे जहर! शहर के 10 स्थानों पर लगेंगे प्रदूषण मॉनिटरिंग सेंसर

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि समझौता ज्ञापन का मूल उद्देश्य यह है कि विश्वविद्यालय और औद्योगिक संस्थान मिलकर एक ऐसा इकोसिस्टम विकसित करें, जिससे कानपुर का युवा यहां से पढ़कर दूसरे शहरों में रोजगार के लिए पलायन न करें. ऐसे युवाओं के लिए कानपुर के ही औद्योगिक इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और कानपुर के विकास में योगदान दें. इसके लिए विश्वविद्यालय, औद्योगिक जगत की जरूरतों के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित करेगा और उन्हें कुशल बनाएगा. समझौता ज्ञापन के माध्यम से उद्यमिता का क्षेत्र विकसित करने एवं अच्छे विद्यार्थियों को कानपुर की इंडस्ट्री में जॉब (नौकरी) की उपलब्धता हो, इसके लिए दोनों संस्थाएं मिलकर काम करेंगी. इस मौके पर प्रो. अंशू यादव, डॉ. प्रभात द्विवेदी, डॉ. राशि अग्रवाल, डॉ. शिल्पा कायस्थ, डॉ. आरती गुप्ता, अतुल कनोडिया, सुधीन्द्र जैन, महेन्द्र मोदी आदि मौजूद रहे.

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अपनी पढ़ाई पूरी करते ही छात्रों के सामने सबसे बड़ा संकट उनकी नौकरी का होता था. ऐसे में सीएसजेएमयू की ओर से नई पहल सोमवार से शुरू की गई है. छात्रों को अब नौकरी भी मिलेगी और खास बात यह है कि वह अपने शहर यानि कानपुर की इंडस्ट्री में नौकरी हासिल कर सकेंगे.


दरअसल, विश्वविद्यालय अब मर्चेंट चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर ऐसे कौशल युक्त युवाओं को तैयार करने का कार्य करेगा, जो कानपुर के विकास में योगदान देंगे. इससे यहां अध्ययनरत युवाओं को दूसरे शहरों की तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा, बल्कि औद्योगिक जगत विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित अपने लिए मुफीद युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के सोमवार को मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. साथ ही मर्चेंट चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की तरफ से डॉ. आरती गुप्ता ने हस्ताक्षर किए.

इसे भी पढ़ें-अब कानपुर की आबोहवा में नहीं घुलेंगे जहर! शहर के 10 स्थानों पर लगेंगे प्रदूषण मॉनिटरिंग सेंसर

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि समझौता ज्ञापन का मूल उद्देश्य यह है कि विश्वविद्यालय और औद्योगिक संस्थान मिलकर एक ऐसा इकोसिस्टम विकसित करें, जिससे कानपुर का युवा यहां से पढ़कर दूसरे शहरों में रोजगार के लिए पलायन न करें. ऐसे युवाओं के लिए कानपुर के ही औद्योगिक इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और कानपुर के विकास में योगदान दें. इसके लिए विश्वविद्यालय, औद्योगिक जगत की जरूरतों के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित करेगा और उन्हें कुशल बनाएगा. समझौता ज्ञापन के माध्यम से उद्यमिता का क्षेत्र विकसित करने एवं अच्छे विद्यार्थियों को कानपुर की इंडस्ट्री में जॉब (नौकरी) की उपलब्धता हो, इसके लिए दोनों संस्थाएं मिलकर काम करेंगी. इस मौके पर प्रो. अंशू यादव, डॉ. प्रभात द्विवेदी, डॉ. राशि अग्रवाल, डॉ. शिल्पा कायस्थ, डॉ. आरती गुप्ता, अतुल कनोडिया, सुधीन्द्र जैन, महेन्द्र मोदी आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.