कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU - Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) में गुरुवार को छात्रों को पानी जैसी खीर दी गई तो छात्र भड़क गए. मेस में रोजाना खराब खाना देने आरोप लगाते हुए छात्रों ने खूब हंगामा काटा. छात्रों ने छात्रावास से लेकर मेन गेट तक मार्च निकालकर नारेबाजी की. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के काफी समझाने-बुझाने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया.
गौरतलब है कि मेस में खराब खाना देने का आरोप लगाते हुए सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गुरुवार की शाम जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर छात्रों के समझाने चीफ प्रॉक्टर डॉ. प्रवीण कटियार और विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय स्वर्णकार समेत कई अन्य प्रोफेसर मौके पर पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने मेस पर खराब खाना देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
छात्रों ने आरोप लगाया कि मेस प्रभारी से बाटी खत्म होने की शिकायत की तो उन्होंने मेस से भगा दिया. छात्रों की शिकायत सुनने के बाद प्रॉक्टर और प्रोफेसर ने उन्हें काफी समझाया-बुझाया. वीसी से इस मामले की शिकायत करने के आश्वाशन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया.
बताया जा रहा है कि देर रात को हंगामा करने वाले ज्यादातर छात्र नए बॉयज हॉस्टल के थे. छात्रों ने यह भी आरोप लगाए कि मेस इंचार्ज पिछले कई दिनों से नए हॉस्टल के छात्रों को पुराने हॉस्टल की मेस में खाना दे रहे थे. पुराने हॉस्टल में पहले से ही 400 छात्र रहते हैं. वहीं नए हॉस्टल के करीब 200 छात्रों को भी इसी मेस में खाना दिए जाने पर खाना कम पड़ जाता है. इसके अलावा खाने की गुणवत्ता भी बहुत खराब है. इसको लेकर छात्रों का एक डेलीगेशन शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के वीसी से बात करेगा.
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद यूनीवर्सिटी में फीस वृद्धि का मामला: छात्राओं ने वॉर्डन पर लगाया धमकी देने का आरोप