कानपुर: उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार एनकाउंटर कर अपराधियों में दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कानपुर की सबसे व्यस्त नवीन मार्केट चौराहे पर चोरों ने एक कारोबारी की गाड़ी का शीशा तोड़कर कैश और महंगा लैपटॉप चोरी कर लिया. चोरों को पकड़ने के लिये पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
क्या है मामला-
- कारोबारी विनय बंसल किसी काम से नवीन मार्केट अपनी कार से आए थे.
- उन्होंने अपनी कार को पार्किंग में खड़ी करके पर्ची ली और मार्केट चले गए.
- विनय जब लौटकर अपनी गाड़ी के पास आये तो दाहिनी तरफ के पीछे का शीशा टूटा हुआ था.
- शीशा टूटा हुआ देख विनय के होश उड़ गये, क्योंकि गाड़ी से उनका एप्पल कंपनी का लैपटॉप और 70 हजार रूपये गायब थे.
- विनय की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पार्किंग चलाने वाले को पूछताछ के लिये अपनी हिरासत में ले लिया है.
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ने के लिये पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस तरह का काम जो भी गिरोह कर रहा है उसको पकड़कर जल्दी ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
राजेश पांडेय, डिप्टी एसपीकार को पार्किंग में खड़ी करके पर्ची ली और मार्केट चला गया. जब आया तो शीशा टूटा हुआ था और मेरा एप्पल कंपनी का लैपटॉप और 70 हजार रूपये गायब थे.
विनय बंसल, पीड़ित