कानपुर: बर्रा थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. यहां उन्होंंने लूटपाट की और फिर एक महिला की हत्या कर फरार हो गए है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- मामला बर्रा थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर गुजैनी इलाके का है.
- बदमाशों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए लूटपाट की.
- इस दौरान जब महिला ने विरोध किया तो उसकी धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई.
- हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
- मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को तब हुई जब पड़ोस की रहने वाली महिला मधु ने मृतका अंशु कुशवाहा के घर का दरवाजा खुला हुआ देखा.
- मधु जब महिला के घर पहुंची तो अंशु का खून से लथपथ शव देख हैरान रह गई.
- मधु ने इसकी जानकारी मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ पुलिस को दी.
- मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई है.
संतोष कुशवाहा की सात वर्ष पहले अंशु से शादी हुई थी. संतोष ड्राइवरी का काम करता है. रोज की तरह संतोष अपने काम पर गया था और पत्नी अकेली घर पर थी. बदमाशों ने महिला को अकेली देख कर घटना को अंजाम दिया है. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और महिला का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.
-रवीना त्यागी, एसपी साउथ