ETV Bharat / state

कानपुर में दोहराया गया संजीत अपहरण हत्याकांड का क्राइम सीन - बर्रा पुलिस थाना

यूपी के कानपुर जिले में अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के पांचवें दिन भी संजीत के शव का कुछ पता नहीं चल सका. पांडु नदी में कम जलस्तर के कारण मोटरबोट फंसने पर पीएसी जवानों और सफाईकर्मियों ने नदी में पैदल ही सर्चिंग की.

etv  bharat
लोकेशन पर पहुंची पुलिस.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:19 PM IST

कानपुर: जिले में संजीत अपहरण हत्याकांड का क्राइम सीन दोहराया गया. अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के पांचवें दिन भी संजीत के शव का कुछ पता नहीं चल सका. पांडु नदी में कम जलस्तर के कारण मोटरबोट फंस जाने के बाद पीएसी जवानों और सफाईकर्मियों ने नदी में पैदल ही सर्चिंग की. वहीं कोर्ट से 48 घंटे की रिमांड मंजूर होने के बाद बुधवार सुबह पुलिस ने पूछताछ के लिए तीनों अपहर्ताओं को जेल से निकालकर रिमांड पर लिया है.

दोहराया गया संजीत अपहरण हत्याकांड का क्राइम सीन.

बता दें कि तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद सिर्फ दो लोगों को ही क्राइम सीन पर ले जाया गया. वहीं एक अभियुक्त से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है. क्राइम लोकेशन पर दो आरोपियों को लाया गया. संजीत अपहरण हत्याकांड में जेल भेजे गए तीन आरोपितों ज्ञानेंद्र यादव, कुलदीप गोस्वामी और नीलू सिंह की कोर्ट ने 48 घंटे (दो दिन) की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है. बुधवार सुबह आठ बजे पुलिस आरोपितों को जेल से बाहर निकालकर बर्रा थाने लेकर आई. पुलिस संजीत का शव और बैग बरामद करने की कोशिश संग अनसुलझे सवालों का जवाब तलाशने उन्हें क्राइम लोकेशन पर ले गई.

आरोपियों ने जेल जाने से पहले पुलिस की पूछताछ में शव को पांडु नदी और बैग शास्त्रीनगर स्थित नाले में फेंकने की जानकारी दी थी. बीते सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. मंगलवार को सुनवाई के बाद न्यायालय ने तीन आरोपितों ज्ञानेंद्र, कुलदीप और नीलू की 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की. बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह को बुधवार सुबह आठ बजे से अगले 48 घंटे तक आरोपियों से पूछताछ करने की इजाजत मिली है. इसके बाद पुलिस के लिए ये अगले 48 घंटे बहुत अहम होंगे. वहीं आरोपियों का नार्को टेस्ट भी करवाया जा सकता है. कोरोना संक्रमित चौथे आरोपी रामजी शुक्ला को उसके ठीक होने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा.

कानपुर: जिले में संजीत अपहरण हत्याकांड का क्राइम सीन दोहराया गया. अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के पांचवें दिन भी संजीत के शव का कुछ पता नहीं चल सका. पांडु नदी में कम जलस्तर के कारण मोटरबोट फंस जाने के बाद पीएसी जवानों और सफाईकर्मियों ने नदी में पैदल ही सर्चिंग की. वहीं कोर्ट से 48 घंटे की रिमांड मंजूर होने के बाद बुधवार सुबह पुलिस ने पूछताछ के लिए तीनों अपहर्ताओं को जेल से निकालकर रिमांड पर लिया है.

दोहराया गया संजीत अपहरण हत्याकांड का क्राइम सीन.

बता दें कि तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद सिर्फ दो लोगों को ही क्राइम सीन पर ले जाया गया. वहीं एक अभियुक्त से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है. क्राइम लोकेशन पर दो आरोपियों को लाया गया. संजीत अपहरण हत्याकांड में जेल भेजे गए तीन आरोपितों ज्ञानेंद्र यादव, कुलदीप गोस्वामी और नीलू सिंह की कोर्ट ने 48 घंटे (दो दिन) की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है. बुधवार सुबह आठ बजे पुलिस आरोपितों को जेल से बाहर निकालकर बर्रा थाने लेकर आई. पुलिस संजीत का शव और बैग बरामद करने की कोशिश संग अनसुलझे सवालों का जवाब तलाशने उन्हें क्राइम लोकेशन पर ले गई.

आरोपियों ने जेल जाने से पहले पुलिस की पूछताछ में शव को पांडु नदी और बैग शास्त्रीनगर स्थित नाले में फेंकने की जानकारी दी थी. बीते सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. मंगलवार को सुनवाई के बाद न्यायालय ने तीन आरोपितों ज्ञानेंद्र, कुलदीप और नीलू की 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की. बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह को बुधवार सुबह आठ बजे से अगले 48 घंटे तक आरोपियों से पूछताछ करने की इजाजत मिली है. इसके बाद पुलिस के लिए ये अगले 48 घंटे बहुत अहम होंगे. वहीं आरोपियों का नार्को टेस्ट भी करवाया जा सकता है. कोरोना संक्रमित चौथे आरोपी रामजी शुक्ला को उसके ठीक होने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.