कानपुर: जनपद के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मोमोज खाने गए मामा-भांजे पर दबंगों ने हथौड़े से हमला कर दिया. दबंगों के हमले से मामा-भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान रविवार को एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्नाव जनपद के रहने वाले पवन हनुमंत विहार थाना क्षेत्र कानपुर बुंदेलखंड भाजपा कार्यालय के पीछे झोपड़ी बनाकर अपने परिजनों के साथ रहते थे. शनिवार की शाम वह अपने भांजे रामू के साथ कानपुर भाजपा कार्यालय के पीछे स्थित एक दुकान पर मोमोज खाने गए थे. दुकान पर मोमोज खाने को लेकर उनका कुछ दबंगों से विवाद हो गया. विवाद के बीच दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दबंगों ने मामा-भांजे पर हथौड़े से हमला कर दिया. जहां सिर में चोट लगने से मामा-भांजे खून से लथपथ होकर गिर पड़े. दोनों को जमीन पर गिरता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर हनुमंत विहार थाना अध्यक्ष, एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे, डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पवन की अस्पताल में मौत हो गई. पवन की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने नौबस्ता हाईवे पर शव रखकर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के मौरम मंडी के पास दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद हो गया था. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई थी. इस मारपीट में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जहां इलाज के दौरान एक युवक पवन की मौत हो गई. पुलिस पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर 5 आरोपियों पिंटू, टक्कल, गुंजा, चावली और अज्जू उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है.आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं- Watch Video: कानपुर में गायक किशन भगत के कार्यक्रम में जमकर मारपीट, पुलिस कर रही जांच
यह भी पढे़ं- दिनदहाड़े बाइक बदमाशों ने किया बच्चे का अपहण, पुलिस की घेराबंदी पर छोड़कर भागे