ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारी बनकर महिलाओं से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - कानपुर की क्राइम न्यूज

लखनऊ एसटीएफ (Lucknow STF) ने कानपुर से पुलिस अधिकारी बनकर महिलाओं को ठगने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने कई अहम राज उगले हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 12:26 PM IST

कानपुरः शहर के साउथ में स्थित बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एसटीएफ (Lucknow STF) ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की शिकायत सीएम हेल्पलाइन के महिला पोर्टल पर की गई थी. आरोप लगाया था कि दोनों फर्जी पुलिस अफसर बनकर पुलिस से ठगी कर रहे हैं.

Etv bharat
एसटीएफ ने दबोचा.

एसटीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया था. ये नंबर काफी समय से बंद आ रहे थे. लखनऊ एसटीएफ को गुरुवार देर रात आरोपियों के कानपुर के बर्रा में होने की सूचना मिली. सूचना पर एसटीएफ टीम ने बर्रा विश्व बैंक के एक स्कूल के पास से आरोपियों की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पंकज सिंह व अभिषेक सिंह बताया. पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, चार एटीएम, सिम, बाइक व 5500 रुपए नगद बरामद किए. एसटीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय ने आरोपियों के खिलाफ बर्रा थाने में धोखाधड़ी, रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि फर्जी सिम से कई लोगों को फोन करते थे. फोन उठाने वाली महिलाओं को शिकार बनाते थे. कभी-कभी पुरुषों को भी झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना लेते थे. इसके अलावा आरोपी महिलाओं से अश्लील बातें भी करते थे.


ये भी पढे़ंः Hamraj Complex अग्निकांड फिर चर्चा में, शव की बदबू से मजदूरों ने रोका काम

ये भी पढ़ेंः Farrukhabad News: किन्नर बनकर ट्रेनों में ठगी कर रही थी 3 महिलाएं, आरपीएफ ने दबोचा

कानपुरः शहर के साउथ में स्थित बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एसटीएफ (Lucknow STF) ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की शिकायत सीएम हेल्पलाइन के महिला पोर्टल पर की गई थी. आरोप लगाया था कि दोनों फर्जी पुलिस अफसर बनकर पुलिस से ठगी कर रहे हैं.

Etv bharat
एसटीएफ ने दबोचा.

एसटीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया था. ये नंबर काफी समय से बंद आ रहे थे. लखनऊ एसटीएफ को गुरुवार देर रात आरोपियों के कानपुर के बर्रा में होने की सूचना मिली. सूचना पर एसटीएफ टीम ने बर्रा विश्व बैंक के एक स्कूल के पास से आरोपियों की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पंकज सिंह व अभिषेक सिंह बताया. पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, चार एटीएम, सिम, बाइक व 5500 रुपए नगद बरामद किए. एसटीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय ने आरोपियों के खिलाफ बर्रा थाने में धोखाधड़ी, रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि फर्जी सिम से कई लोगों को फोन करते थे. फोन उठाने वाली महिलाओं को शिकार बनाते थे. कभी-कभी पुरुषों को भी झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना लेते थे. इसके अलावा आरोपी महिलाओं से अश्लील बातें भी करते थे.


ये भी पढे़ंः Hamraj Complex अग्निकांड फिर चर्चा में, शव की बदबू से मजदूरों ने रोका काम

ये भी पढ़ेंः Farrukhabad News: किन्नर बनकर ट्रेनों में ठगी कर रही थी 3 महिलाएं, आरपीएफ ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.