ETV Bharat / state

Kanpur में होटल से पकड़ा गया Sex Racket, छह युवतियां और एजेंट गिरफ्तार - Kanpur Central Station

कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने एक होटल में छापा मारकर छह युवतियों और एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूरे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 7:39 AM IST

कानपुर: शहर के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के बीच उस समय हड़कंप की स्थिति हो गई, जब उन्हें जानकारी मिली कि जिस कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) के सामने से आए दिन वह अपनी हूटर वाली गाड़ियों से निकलते हैं, वहां ही गेट नंबर एक के सामने के होटल में सेक्स रैकेट (Sex Racket) संचालित हो रहा है. जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी कार्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने छापा मारा तो होटल के अंदर छह युवतियां और एक युवक पुलिस को मिल गया. साथ ही होटल के कमरों में आपत्तिजनक सामग्री, शराब की बोतलें भी बरामद हुईं.

Etv bharat
पुलिस कर रही जांच.

एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल पहुंचे और युवक-युवतियों से पूछताछ शुरू की. अंजलि नाम की महिला ने बताया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल का संचालन करती थी और युवक-युवतियों को जिस्मफरोशी के लिए कमरे दिए जाते थे. 600 से 800 रुपये में कमरों की बुकिंग होती थी जिसमें से 200 रुपये प्रति कस्टमर उसे मिलता था. एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी रेलबाजार विजय दर्शन शर्मा ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर दी.



कांग्रेसी नेता का है होटल: रेलबाजार थाना पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि जिस होटल में युवक-युवतियां पकड़े गए और जहां सेक्स रैकेट संचालित होता था, उस होटल का मालिक शहर में कांग्रेस का नेता है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर यह सूचना भी वायरल हुई. हालांकि पुलिस ने कांग्रेस नेता का नाम लेने से इंकार किया जबकि होटल की देखरेख करने वाला कोई और है. अब पुलिस उसे तलाश रही है. वहीं, शहर के अतिव्यस्त इलाके में धड़ल्ले से होटल में सेक्स रैकेट का मिलना कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही को भी उजागर कर रहा है. इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल के मुताबिक, कानपुर सेंट्रल के गेट नंबर एक के सामने होटल में छह युवतियां और एक युवक पकड़ा गया है. युवक ग्राहकों को लाता था. प्रति ग्राहक इन्हें 600-800 रुपए मिलते थे. रैकेट का संचालन अंजली नाम की महिला और उसका ब्वॉयफ्रेंड यह रैकेट चला रहा था. पुलिस और जानकारी जुटा रही है. इस मामले में जरूर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कानपुर: ऑनलाइन सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ेंः Kanpur में आशनाई में पत्नी ने प्रेमी से करा दी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

कानपुर: शहर के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के बीच उस समय हड़कंप की स्थिति हो गई, जब उन्हें जानकारी मिली कि जिस कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) के सामने से आए दिन वह अपनी हूटर वाली गाड़ियों से निकलते हैं, वहां ही गेट नंबर एक के सामने के होटल में सेक्स रैकेट (Sex Racket) संचालित हो रहा है. जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी कार्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने छापा मारा तो होटल के अंदर छह युवतियां और एक युवक पुलिस को मिल गया. साथ ही होटल के कमरों में आपत्तिजनक सामग्री, शराब की बोतलें भी बरामद हुईं.

Etv bharat
पुलिस कर रही जांच.

एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल पहुंचे और युवक-युवतियों से पूछताछ शुरू की. अंजलि नाम की महिला ने बताया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल का संचालन करती थी और युवक-युवतियों को जिस्मफरोशी के लिए कमरे दिए जाते थे. 600 से 800 रुपये में कमरों की बुकिंग होती थी जिसमें से 200 रुपये प्रति कस्टमर उसे मिलता था. एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी रेलबाजार विजय दर्शन शर्मा ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर दी.



कांग्रेसी नेता का है होटल: रेलबाजार थाना पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि जिस होटल में युवक-युवतियां पकड़े गए और जहां सेक्स रैकेट संचालित होता था, उस होटल का मालिक शहर में कांग्रेस का नेता है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर यह सूचना भी वायरल हुई. हालांकि पुलिस ने कांग्रेस नेता का नाम लेने से इंकार किया जबकि होटल की देखरेख करने वाला कोई और है. अब पुलिस उसे तलाश रही है. वहीं, शहर के अतिव्यस्त इलाके में धड़ल्ले से होटल में सेक्स रैकेट का मिलना कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही को भी उजागर कर रहा है. इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल के मुताबिक, कानपुर सेंट्रल के गेट नंबर एक के सामने होटल में छह युवतियां और एक युवक पकड़ा गया है. युवक ग्राहकों को लाता था. प्रति ग्राहक इन्हें 600-800 रुपए मिलते थे. रैकेट का संचालन अंजली नाम की महिला और उसका ब्वॉयफ्रेंड यह रैकेट चला रहा था. पुलिस और जानकारी जुटा रही है. इस मामले में जरूर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कानपुर: ऑनलाइन सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ेंः Kanpur में आशनाई में पत्नी ने प्रेमी से करा दी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.