कानपुर: शहर के गंगा बैराज का इलाका हमेशा अपराधियों के लिए मददगार रहा है. यहां कटरी का क्षेत्र ऐसा है कि जहां अधिकतर एरिया में घने जंगल हैं. इसी का फायदा उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोहों ने यहां चोरी योजना बनाई थी. यहां से चोरी की गाड़ियों को बाराबंकी और बहराइच के रास्ते से नेपाल पहुंचाना था. इसी इरादे से सभी चोर गंगा बैराज के नवनिर्माणाधीन गेस्ट हाउस में छिपे थे. पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को चोरी की गाड़ियों के साथ 5 चोरों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.
नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गंगा बैराज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में 3 आरोपियों ने अपना नाम राजा गौड़, आयुष सिंह और राहुल वर्मा बताया है, जो दर्शनपुरवा के रहने वाले हैं. इसके अलावा शान अली ग्वालटोली निवासी और मो.ताहिर ईदगाह कालोनी निवासी बताया है. इन आरोपियों में सरगना के तौर पर राजा गौड़ पिछले कई माह से चोरी की गाड़ियों को नेपाल में बेचता था. जहां गाड़ियों के अच्छे दाम मिलते थे. इसके अलावा इन चोरों के पास से चोरी की 5 बाइक, एक कार, एक किलो चरस, एक किलो गांजा, एक तमंचा और कारतूस के साथ ही लाखों रुपये की बरामदगी हुई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधी अब नेपाल के अपराधियों के साथ मिलकर चरस और बाइक चोरी का भी कारोबार कर रहे हैं. इसकी सूचना कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों को मिली थी. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के अपराधी पहले शहर को मुख्य बाजारों से दोपहिया वाहनों को चोरी करते हैं. इसके बाद कानपुर से बाराबंकी, बहराइच और वहां से रुपईडीहा बॉर्डर के रास्ते नेपाल पहुंचकर वाहनों को बेच देते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही एसटीएफ की मदद से सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पुलिस अधिकारी पर हमला करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- रिश्तों का कत्ल: युवक ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, शव गंगा नदी में फेंका