ETV Bharat / state

पंजाब की महिला का कानपुर के युवक ने किया शारीरिक शोषण, लाखों रुपये और जेवर भी हड़प लिए - शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण

पंजाब की रहने वाली महिला से कानपुर के सराफा कारोबारी के बेटे ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण (physical abuse of woman) किया. साथ ही लाखों रुपये और जेवरात भी महिला से हड़प लिये.

Etv Bharat
शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक शोषण
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 6:53 PM IST

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने दी जानकारी

कानपुर: पंजाब की रहने वाली एक महिला ने कानपुर के एक युवक पर यौन उत्पीड़न और पैसे और आभूषण हड़पने का आरोप लगाया है. पीड़िता शुक्रवार को डीसीपी साउथ से इस मामले में शिकायत की. डीसीपी ने पीड़िता को कार्रवाई का करने का आश्वासन दिया है. पीड़ित महिला ने डीसीपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि प्रिंस कपूर उर्फ जगमोहन कपूर, आकाश श्रीवास्तव सिमरन, अमनदीप यह सभी एक गैंग के लोग है. इसी गैंग के एक सदस्य प्रिंस कपूर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया है. इसके साथ ही उसने 7.5 लाख रुपये ऑनलाइन प्रिंस को दिए हैं. साथ ही लाखों के जेवरात भी दिए हैं. कई बार पीड़िता पंजाब से कानपुर आई और प्रिंस के घर पर भी रुकी.

पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बचपन की सहेली से मिलने कानपुर आई थी. सहेली के साथ वह कानपुर में 8th और 9th कक्षा में पढ़ चुकी है. सहेली से उसने बताया था कि उसके पति के साथ संबंध उसके अच्छे नहीं है. इसके बाद सहले अमरजीत कौर ने अपने दोस्त प्रिंस से उसकी मुलाकात कराई. प्रिंस सराफा कारोबारी का बेटा है. इसके बाद प्रिंस से फोन पर बातचीत होती रही. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. प्रिंस ने शादी का झांसा देकर उससे लाखों रुपये हड़प लिये. साथ ही साथ कई बार शारीरिक शोषण भी किया.

इसे भी पढ़े-बीवी भागी तो जीजा ने नाबालिग साली से किया रेप: जन्मे बच्चे को बेचने का सौदा, केस दर्ज

पीड़ित ने कहा कि 15 दिन से वह कानपुर में आला अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. लेकिन, उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 15 दिन पहले वह गोविंद नगर थाने गई थी. जहां से उसे भगा दिया गया था. पीड़िता का कहना यह भी है कि शिकायत करने पर प्रिंस के घर वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला आज प्रार्थना पत्र देने आई थी. प्रिंस नामक युवक को महिला ने लाखों रुपये ऑनलाइन कैश और सोना चांदी देने की बात कही है. मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव को सौंप दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-पांच साल की बच्ची से रेप, जिसको कहती थी चाचा उसी ने की घिनौनी हरकत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने दी जानकारी

कानपुर: पंजाब की रहने वाली एक महिला ने कानपुर के एक युवक पर यौन उत्पीड़न और पैसे और आभूषण हड़पने का आरोप लगाया है. पीड़िता शुक्रवार को डीसीपी साउथ से इस मामले में शिकायत की. डीसीपी ने पीड़िता को कार्रवाई का करने का आश्वासन दिया है. पीड़ित महिला ने डीसीपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि प्रिंस कपूर उर्फ जगमोहन कपूर, आकाश श्रीवास्तव सिमरन, अमनदीप यह सभी एक गैंग के लोग है. इसी गैंग के एक सदस्य प्रिंस कपूर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया है. इसके साथ ही उसने 7.5 लाख रुपये ऑनलाइन प्रिंस को दिए हैं. साथ ही लाखों के जेवरात भी दिए हैं. कई बार पीड़िता पंजाब से कानपुर आई और प्रिंस के घर पर भी रुकी.

पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बचपन की सहेली से मिलने कानपुर आई थी. सहेली के साथ वह कानपुर में 8th और 9th कक्षा में पढ़ चुकी है. सहेली से उसने बताया था कि उसके पति के साथ संबंध उसके अच्छे नहीं है. इसके बाद सहले अमरजीत कौर ने अपने दोस्त प्रिंस से उसकी मुलाकात कराई. प्रिंस सराफा कारोबारी का बेटा है. इसके बाद प्रिंस से फोन पर बातचीत होती रही. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. प्रिंस ने शादी का झांसा देकर उससे लाखों रुपये हड़प लिये. साथ ही साथ कई बार शारीरिक शोषण भी किया.

इसे भी पढ़े-बीवी भागी तो जीजा ने नाबालिग साली से किया रेप: जन्मे बच्चे को बेचने का सौदा, केस दर्ज

पीड़ित ने कहा कि 15 दिन से वह कानपुर में आला अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. लेकिन, उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 15 दिन पहले वह गोविंद नगर थाने गई थी. जहां से उसे भगा दिया गया था. पीड़िता का कहना यह भी है कि शिकायत करने पर प्रिंस के घर वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला आज प्रार्थना पत्र देने आई थी. प्रिंस नामक युवक को महिला ने लाखों रुपये ऑनलाइन कैश और सोना चांदी देने की बात कही है. मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव को सौंप दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-पांच साल की बच्ची से रेप, जिसको कहती थी चाचा उसी ने की घिनौनी हरकत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.