ETV Bharat / state

सपा विधायक सोलंकी पर कसेगा और शिकंजा, अब ऐसे बढ़ी मुसीबत

सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किले एक बिल्डर ने बढ़ा दी है. विधायक व उनके भाई के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई गई है. सपा नेता के खिलाफ पुलिस टीम साक्ष्यों जुटाने में लगी हुई है.

crime news in kanpur
crime news in kanpur
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 6:50 PM IST

जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी.

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किले कम होने के नाम नहीं ले रही है. कानपुर कोर्ट में पेशी पर आने के दौरान सपा विधायक ने कहा था कि उन्हें यकीन है कि उनके साथ इंसाफ होगा. लेकिन, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में उनके खिलाफ बिल्डर वसीम राइडर ने खुद के साथ मारपीट, धोखाधड़ी, रुपये हड़पने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायतों का चिट्ठा पुलिस आयुक्त को सौंपा है. इस पूरे मामले में संज्ञान संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने संज्ञान लिया है. पुलिस टीम साक्ष्यों को जुटाने में टीमें लग गई हैं. उन्होंने कहा कि साक्ष्य मिलते ही मामले में विधिक कार्रवाई करेंगे.

फरवरी में दर्ज कराई थी शिकायत: आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बिल्डर वसीम राइडर ने आईजीआरएस पोर्टल पर फरवरी में शिकायत दर्ज कराई थी. उस समय सपा विधायक के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे और पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई जारी थी. ऐसे में अब दोबारा शिकायत की कॉपी मिली है. शिकायत संबंधी साक्ष्यों का परीक्षण कराया जा रहा है. इस मामले में हमराज कंस्ट्रक्शन के मालिक, सपा विधायक की पत्नी समेत कई अन्य के नाम भी सामने आए हैं. पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करेंगे.

जेल में बंद हैं सपा विधायक इरफान: सपा विधायक इरफान सोलंकी मौजूदा समय में महाराजगंज जेल में बंद हैं. सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी कानपुर जेल में बंद हैं. सपा विधायक और उनके भाई पर जाजमऊ निवासी एक महिला ने अपने घर पर आगजनी और कब्जे का आरोप लगाकर जाजमऊ थाना में शिकायत की थी. इसके बाद से सपा विधायक के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन पर अब तक 10 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः PCS अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने CM योगी से की शिकायत

जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी.

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किले कम होने के नाम नहीं ले रही है. कानपुर कोर्ट में पेशी पर आने के दौरान सपा विधायक ने कहा था कि उन्हें यकीन है कि उनके साथ इंसाफ होगा. लेकिन, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में उनके खिलाफ बिल्डर वसीम राइडर ने खुद के साथ मारपीट, धोखाधड़ी, रुपये हड़पने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायतों का चिट्ठा पुलिस आयुक्त को सौंपा है. इस पूरे मामले में संज्ञान संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने संज्ञान लिया है. पुलिस टीम साक्ष्यों को जुटाने में टीमें लग गई हैं. उन्होंने कहा कि साक्ष्य मिलते ही मामले में विधिक कार्रवाई करेंगे.

फरवरी में दर्ज कराई थी शिकायत: आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बिल्डर वसीम राइडर ने आईजीआरएस पोर्टल पर फरवरी में शिकायत दर्ज कराई थी. उस समय सपा विधायक के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे और पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई जारी थी. ऐसे में अब दोबारा शिकायत की कॉपी मिली है. शिकायत संबंधी साक्ष्यों का परीक्षण कराया जा रहा है. इस मामले में हमराज कंस्ट्रक्शन के मालिक, सपा विधायक की पत्नी समेत कई अन्य के नाम भी सामने आए हैं. पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करेंगे.

जेल में बंद हैं सपा विधायक इरफान: सपा विधायक इरफान सोलंकी मौजूदा समय में महाराजगंज जेल में बंद हैं. सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी कानपुर जेल में बंद हैं. सपा विधायक और उनके भाई पर जाजमऊ निवासी एक महिला ने अपने घर पर आगजनी और कब्जे का आरोप लगाकर जाजमऊ थाना में शिकायत की थी. इसके बाद से सपा विधायक के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन पर अब तक 10 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः PCS अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने CM योगी से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.