ETV Bharat / state

पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर पति-पत्नी पर किया चाकू से हमला, बचाने पहुंचे किराएदार भी हुए घायल - Kanpur crime news

कानपुर में एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर पति-पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे किराएदारों पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

Gandhigram in kanpur
Gandhigram in kanpur
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 10:47 PM IST

कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को एक युवक ने पति-पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पत्नी-पत्नी की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी युवक को दबोचकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया.


चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधीग्राम निवासी लक्ष्मी नारायण गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार की शाम को पड़ोस में ही रहने वाले युवक हेमंत गौतम ने लक्ष्मीनारायण गुप्ता के घर पर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया. लक्ष्मी नारायण के दरवाजा खोलते ही हेमंत ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. वहीं, बीच-बचाव कराने आई लक्ष्मी नारायण की पत्नी पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. पति-पत्नी की चीख-पुकार सुनकर किरायेदार और पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को दबोच लिया. इस दौरान आरोपी के हमले से एक किराएदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया.


चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि एक युवक द्वारा दंपत्ति के उपर चाकू से हमला करने की जानकारी मिली है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए कानपुर हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को एक युवक ने पति-पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पत्नी-पत्नी की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी युवक को दबोचकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया.


चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधीग्राम निवासी लक्ष्मी नारायण गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार की शाम को पड़ोस में ही रहने वाले युवक हेमंत गौतम ने लक्ष्मीनारायण गुप्ता के घर पर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया. लक्ष्मी नारायण के दरवाजा खोलते ही हेमंत ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. वहीं, बीच-बचाव कराने आई लक्ष्मी नारायण की पत्नी पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. पति-पत्नी की चीख-पुकार सुनकर किरायेदार और पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को दबोच लिया. इस दौरान आरोपी के हमले से एक किराएदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया.


चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि एक युवक द्वारा दंपत्ति के उपर चाकू से हमला करने की जानकारी मिली है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए कानपुर हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- Mathura Murder: अवैध संबंध को लेकर 50 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- जंगल में चारा लेने गए भाई-बहन की की मौत, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.