कानपुर : पति-पत्नी में तलाक के पीछे के कई वजहों से आप वाकिफ होंगे, लेकिन कानपुर में इससे जुड़ा अनोखा मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी को महज इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि पत्नी ने उसके मना करने के बावजूद आईब्रो बनवा लिए थे. पति सऊदी अरब में काम करता है. पहले उसने पत्नी को वीडियो कॉल किया. इस दौरान वह उसकी आईब्रो देखकर भड़क गया. उसने कॉल को कट कर दिया. कुछ देर बाद उसने ऑडियो कॉल किया. इसके बाद पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर बादशाहीनाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ससुराली : बादशाहीनाका थानाक्षेत्र के कुली बाजार निवासी गुलसबा की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक उसका निकाह 17 जनवरी 2022 को मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी कोहना फूलपुर प्रयागराज के साथ मुस्लिम धर्म की रीति-रिवाज के साथ हुआ था. मायके वालों ने सामर्थ्य से अधिक दान दहेज भी दिया था. बारातियों के आव-भगत में भी काफी खर्च किया था. इसके बावजूद ससुराली खुश नहीं थे. वे दहेज में कार की मांग करते थे. शादी के तीन महीने बाद जब पति सऊदी अरब में काम करने चला गया तो ससुरालियों ने खाने-पीने से लेकर पहनने-ओढ़ने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. इसके बावजूद वह चुप रही. उसे उम्मीद थी कि पति विदेश से आएंगे तो सब सही हो जाएगा. आरोप है कि ससुराली आए दिन फोन पर पति को भड़काते रहते थे.
मैंने मना किया था, फिर भी तुमने आईब्रो बनवा ली : गुलसबा ने आरोप लगाया कि 4 अक्टूबर 2023 को वह अपने मायके में थी. इस दौरान शौहर ने वीडियो कॉल किया. कुछ देर बात करने के बाद पति की नजर उसके आईब्रो पर पड़ गई. इस पर वह भड़क गया. कहने लगे कि जब मैंने मना किया था तो उसके बावजूद तुमने आईब्रो क्यों बनवा ली. इसके बाद वीडियो कॉल को कट कर दिया. इसके कुछ देर बाद ऑडियो कॉल किया. कहा कि तुमने मेरी बात नहीं मानी, इसलिए मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं. इसके बाद उसने तीन बार तलाक बोलकर ऑडियो कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच : एसीपी करर्नलगंज निशांक शर्मा ने बताया कि थाना बादशाहीनाका पर एक महिला के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है. ससुरालीजनों के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. महिला के पति ने इसे सऊदी अरब से इस बात पर तलाक दे दिया, क्योंकि महिला ने अपने पति के मना करने पर भी अपनी आईब्रो बनवाई थी. पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है. मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : दुबई से पति ने डॉक्टर पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज में मांगा था 25 लाख रुपये