कानपुर : शहर के स्वरूप इलाके में स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. पीयूष गंगवार की गाड़ी को कुछ दबंगों ने रोक लिया. इसके बाद जमकर उनकी पिटाई कर दी. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने दबंगों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. कुछ देर बाद दबंग भाग गए. रविवार को पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाने से कुछ ही दूरी पर चिकित्सक की पिटाई, पुलिस को नहीं लगी भनक : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक साइंस विभाग के चिकित्सक डॉ. पीयूष गंगवार ने बताया कि बीते शनिवार की रात वह स्वरूप नगर थाने के सामने से गुजर रहे थे. तभी उनकी गाड़ी में एक कार ने टक्कर मार दी. कार सवारों ने उन्हें रुकने के लिए बोला, लेकिन वह नहीं रुके. वह वाहन लेकर मेडिकल कॉलेज के अंदर जाने लगे. इस बीच कार सवार युवक उनका पीछा करते हुए मेडिकल कॉलेज के अंदर घुस गए. उनकी गाड़ी के सामने अपनी कार लगाकर उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद जब वह गाड़ी से उतरकर भागने लगे तो कार सवार करीब 4-5 दबंगों ने उन्हें रोककर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे मेडिकल स्टाफ ने दबंगों युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उनकी पिटाई की. बाद में दबंक किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर पीयूष को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस दबंगों की तलाश कर रही है.
मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच : इस पूरे मामले में एसीपी स्वरूप नगर एसीपी शिखर ने बताया कि शनिवार की रात थाना स्वरूप नगर क्षेत्र के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज गेट के सामने कार से टक्कर मारने के बाद एक डॉक्टर से कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की थी. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : मारपीट के दो आरोपियों को ग्रामीणों ने खंभे से बांध दिया, वीडियो बनाता नजर आया पुलिसकर्मी