ETV Bharat / state

Watch Video: डिलीवरी बॉय के बीच जमकर चले हेलमेट और लात-घूसे, 4 लोग अस्पताल पहुंचे - kanpur video viral

कानपुर में डिलीवरी बॉय के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

Kanpur crime news
Kanpur crime news
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 7:22 PM IST

वायरल वीडियो.

कानपुर: जनपद के नौबस्ता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट में होने लगी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लेकर काशीराम मेडिकल कॉलेज मेडिकल के लिए भेज दिया. साथ ही वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक नौबस्ता थाना क्षेत्र के आरबीआई चौराहे पर ऑनलाइन ऑर्डर पर घरेलू सामान डिलीवरी करने वाले डिस्ट्रीब्यूशन कार्यालय है. यहां डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से डिलीवरी बॉय सामान ले जाते हैं. शुक्रवार की सुबह डिलीवरी बॉय सौरभ यादव और राहुल सैनी और विकास कुमार और पीयूष सरोज डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस पहुंचे. यहां एप की आईडी जल्दी बनवाने के लिए दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों गुट एक दूसरे को गाली देना शुरू कर दिए. साथ ही दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हेलमेट और डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक गुट के 2 लड़के मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

नौबस्ता थाना अध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ था. पुलिस ने मौके से सौरभ यादव, राहुल सैनी, विकास कुमार और पीयूष सरोज को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- Extortion in Agra: कारोबारी से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी


यह भी पढे़ं- आजमगढ़ की घटना के विरोध में आठ अगस्त को बंद रहेंगे राजधानी और यूपी के सभी स्कूल

वायरल वीडियो.

कानपुर: जनपद के नौबस्ता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट में होने लगी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लेकर काशीराम मेडिकल कॉलेज मेडिकल के लिए भेज दिया. साथ ही वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक नौबस्ता थाना क्षेत्र के आरबीआई चौराहे पर ऑनलाइन ऑर्डर पर घरेलू सामान डिलीवरी करने वाले डिस्ट्रीब्यूशन कार्यालय है. यहां डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से डिलीवरी बॉय सामान ले जाते हैं. शुक्रवार की सुबह डिलीवरी बॉय सौरभ यादव और राहुल सैनी और विकास कुमार और पीयूष सरोज डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस पहुंचे. यहां एप की आईडी जल्दी बनवाने के लिए दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों गुट एक दूसरे को गाली देना शुरू कर दिए. साथ ही दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हेलमेट और डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक गुट के 2 लड़के मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

नौबस्ता थाना अध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ था. पुलिस ने मौके से सौरभ यादव, राहुल सैनी, विकास कुमार और पीयूष सरोज को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- Extortion in Agra: कारोबारी से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी


यह भी पढे़ं- आजमगढ़ की घटना के विरोध में आठ अगस्त को बंद रहेंगे राजधानी और यूपी के सभी स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.