कानपुर: अक्सर ही जब हम सफर पर निकलते हैं, तो हमारे बड़े इस बात के लिए जरूर टोकते हैं कि रास्ते में सावधानी से रहना. इसी तरह का एक वाक्या बादशाहीनाका थाना के पास हुआ. एक महिला से रिक्शे में सवार कुछ महिलाओं ने सोने की चेन लूट ली. महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
यात्रियों के बीच पहले घुल-मिल जातीं, फिर मौका देख सामान लूट लेतीं: एसीपी कलक्टरगंज निशंक शर्मा ने बताया कि बादशाहीनाका थाना पुलिस ने जिन चार महिलाओं को गिरफ्तार किया, उनमें चंदौली निवासी माला और अर्चना तो शामिल हैं. इनके अलावा गाजीपुर की नंदिनी और ज्योति को भी गिरफ्तार किया है. इन चारों महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि चंदौली से कानपुर कर चोरी करती हैं. आरोपी महिलाओं ने बताया कि बस, ई-रिक्शा, टेम्पों में बैठकर यात्रियों से बात करती थीं. मौके का फायदा उठाकर उसके बाद सामान लूट लेती थीं.
इसे भी पढ़े-Burka Saree Gang Active in Lucknow : पलक झपकते ही लाखों का सामान कर लेता है चोरी
एसीपी कलक्टरगंज निशंक शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले बादशाहीनाका थाना निवासी एक महिला ने चेन लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. जब पुलिस ने उस मामले में छानबीन की तो सामने आया कि दूसरे जिले की महिलाएं गिरोह बनाकर यहां अपराध कर रही हैं. चार महिलाओं से पूछताछ में सामने आया है कि यूपी के कई शहरों में इन का गिरोह सक्रिय है. जल्द ही इनकी जानकारी अन्य पुलिस थानों में दी जाएगी. जिससे इनके गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके.
यह भी पढे़-कम्पनी के कर्मचारियों ने हड़पा था 10 लाख रुपये का गोल्ड, 3 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाई थी प्लानिंग