ETV Bharat / state

खेत में भैंस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, बुजुर्ग को चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट - Elderly man attacked with knife

कानपुर में दो पक्षों में विवाद (dispute between two parties in Kanpur) हो गया. विवाद के बाद एक युवक ने बुजुर्ग पर चाकू (Elderly man attacked with knife) से हमला कर दिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Etv Bharat
खेत मे भैंस जाने पर दो पक्षों में विवाद
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 9:35 PM IST

एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने दी जानकारी

कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों खेत में भैंस घुसने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में परिजनों ने घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए हैलेट के लिए रेफर कर दिया था. सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सजेती थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी माया देवी ने बताया कि उनके पति राजेंद्र सिंह रविवार की दिन देर शाम घर के बाहर अपनी भैंस को बांध रहे थे. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले अवधेश समेत अन्य लोग वहां पर आए और खेत में मवेशी जाने की बात कहकर उनसे विवाद और गाली गलौज करनी शुरू कर दी. राजेंद्र (65) ने जब इस बात का विरोध किया तो लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में घायल अवस्था मे राजेंद्र को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया था. सोमवार की दोपहर डॉक्टर ने इलाज के दौरान राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं,परिजनों ने जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले अवधेश नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े-रैली निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव

घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार को ग्राम कोहरा थाना सजेती के अंतर्गत सूचना मिली की राजेन्द्र उर्फ गोरा को उसके पड़ोसी अवधेश ने अन्य साथियों संग मिलकर चाकू से वार कर दिया. इलाज के दौरान राजेंद्र की मृत्यु हो गई है. पुलिस ने अवधेश को हिरासत में ले लिया है. वहीं, घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-Viral Video: लखनऊ दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी, पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया

एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने दी जानकारी

कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों खेत में भैंस घुसने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में परिजनों ने घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए हैलेट के लिए रेफर कर दिया था. सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सजेती थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी माया देवी ने बताया कि उनके पति राजेंद्र सिंह रविवार की दिन देर शाम घर के बाहर अपनी भैंस को बांध रहे थे. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले अवधेश समेत अन्य लोग वहां पर आए और खेत में मवेशी जाने की बात कहकर उनसे विवाद और गाली गलौज करनी शुरू कर दी. राजेंद्र (65) ने जब इस बात का विरोध किया तो लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में घायल अवस्था मे राजेंद्र को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया था. सोमवार की दोपहर डॉक्टर ने इलाज के दौरान राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं,परिजनों ने जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले अवधेश नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े-रैली निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव

घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार को ग्राम कोहरा थाना सजेती के अंतर्गत सूचना मिली की राजेन्द्र उर्फ गोरा को उसके पड़ोसी अवधेश ने अन्य साथियों संग मिलकर चाकू से वार कर दिया. इलाज के दौरान राजेंद्र की मृत्यु हो गई है. पुलिस ने अवधेश को हिरासत में ले लिया है. वहीं, घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-Viral Video: लखनऊ दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी, पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.