कानपुरः उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार घाटमपुर थाना क्षेत्र के जाजपुर चौकी में तैनात सिपाही पर एक महिला ने 20 हजार रुपए की घूस मांगने का आरोप लगाया है. सीएम पोर्टल पर महिला ने इस पूरे मामले को लेकर शिकायत भी की है.
कारनामों की वजह से फिर चर्चा में घाटमपुर पुलिस
अभी कुछ समय पहले ही घाटमपुर पुलिस ने अपराधी की जगह उसके हमनाम को जेल भेज दिया था. इसके बाद घाटमपुर पुलिस अपने इस कारनामें की वजह से चर्चा में आ गई थी. हालांकि इस मामले के काफी तूल पकड़ने के बाद डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने चौकी इंचार्ज रवि दीक्षित को निलंबित कर दिया था. वही, शुक्रवार को अब इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तैनात एक सिपाही पर महिला ने 20 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है,कि पैसे ना देने पर सिपाही में उसके पति को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी है. महिला द्वारा अब इस मामले को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत भी की गई है.
सीएम पोर्टल पर की शिकायत
घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली सरोज सिंह पत्नी राजू चौहान ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पत्र के माध्यम से महिला ने सिपाही चंद्रपाल और राम विशाल पर आरोप लगाया है कि बीती 15 नवंबर की शाम को करीब 5 बजे जाजपुर चौकी में तैनात सिपाही चंद्रपाल तथा राम विशाल उसके घर में आए और पति राजू चौहान के बारे में पूछताछ की. इस पर महिला ने पति के बाहर जाने की बात बताई. इसके बाद उन्होंने मेरे पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहकर 20 हजार रुपए की घूस मांगी. महिला का आरोप है कि विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज भी की.
इस पूरे मामले को लेकर महिला ने सीएम पोर्टल व एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला के कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला का कहना है की शिकायत पत्र के माध्यम से महिला द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं, पुलिस द्वारा उनकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः आगरा में डेढ़ लाख के लिए भाई को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार