कानपुर: जनपद में जलकल विभाग की एक महिलाकर्मी से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने विभाग के 3 कर्मियों के खिलाफ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के शिकायत के बाद डीसीपी सेंट्रल ने जांच के आदेश दिए हैं.
शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी एक 40 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है. पति की मौत के बाद वह मृतक आश्रित में जलकल विभाग में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी कर रही है. एकदिन उसके विभाग में काम करने वाला एक सहकर्मी उसे अकेला पाकर जबरदस्ती करने लगा. इसका विरोध करने पर उसे धमकाया गया. इस मामले को लेकर उसने थाने में लिखित रूप से शिकायत की. लेकिन थाने के पुलिसकर्मियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद उसने सहकर्मी अपने रिश्तेदार से मामले की शिकायत की. इसके बाद उसके रिश्तेदार ने उसे ग्वालटोली स्थित अपने आवास बुलाकर आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र तैयार करने की बात कही. जब वह उनके आवास पर पहुंची तो रिश्तेदार ने आरोपी और अन्य कर्मियों के साथ मिलकर चाकू से धमकाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद से वह अपने घर रहना छोड़कर किराए के मकान में इधर-उधर भटक रही है. उसके द्वारा कानपुर पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने रविवार को बताया कि जलकल विभाग की एक महिला ने अपने सहकर्मियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.