कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के पार्षद द्वारा एक सफाई कर्मचारी को पीटने का मामला सामने आया है. सफाईकर्मी की पिटाई से नाराज सफाई कर्मियों ने काम का बहिष्कार कर दिया. साथ ही बर्रा थाना पहुंच कर पार्षद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
कानपुर साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 65 में 2 सफाई कर्मचारी शनि और साहिल तैनात हैं. वहीं वार्ड नंबर 70 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद विनोद प्रजापति सफाई कर्मचारियों से जबरन वार्ड नंबर 65 में अपने घर के सामने झाड़ू लगाने का दबाव बना रहे थे. पार्षद के कहने पर दोनों कर्मचारियों ने उनके घर के सामने सफाई करने से मना कर दिया. इसके बाद पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की. इसके बाद दोनों से सफाई करवाई. साथियों की पिटाई के बाद सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद थाने पहुंचकर पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.वहीं सफाई कर्मियों के समर्थन में सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह डीसीपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी पार्षद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई.
बर्रा थाना प्रभारी सूर्य बली पांडे ने बताया कि 2 सफाई कर्मचारियों द्वारा तहरीर दी गई है. जिसमें आरोप है कि पार्षद विनोद प्रजापति द्वारा उन्हें मारने पीटने का आरोप है. सफाई कर्मियों की तहरीर पर के नाम एनसीआर दर्ज कर लिया गया है. दोनों सफाई कर्मचारियों का मेडिकल जांच कराया जा रहा है.जांच के बाद आश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- खालिदा बेगम के परिजनों को सपा डेलीगेशन ने दिलाया न्याय का भरोसा, पति ने कर दी थी गला रेतकर हत्या
यह भी पढ़ें- Watch Video: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव और मारपीट, 6 लोग घायल