ETV Bharat / state

छात्र का यौन उत्पीड़न-धर्मांतरण मामले में शिक्षिका समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, मोबाइल का डेटा खंगालेगी पुलिस

कानपुर में स्कूल में छात्र का यौन उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन (Kanpur teacher student religion conversion) मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 7:58 PM IST

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कानपुर : शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में छात्र ने अपनी शिक्षिका पर यौन उत्पीड़न करने और धर्मांतरण करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. छात्र ने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. मामले को लेकर स्कूल के बाहर कई दिनों तक जमकर हंगामा हुआ था. छात्र के पिता ने कैंट थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शिक्षिका समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस तैयार कर रही थी केस डायरी : एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. पहले भी छात्र और शिक्षिका के बयान कराए गए थे. इसमें शिक्षिका ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया था. वहीं, छात्र का कहना था कि शिक्षिका द्वारा यौन प्रलोभन की बात स्कूल में कही गई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस की ओर से केस डायरी तैयार की जा रही थी, मगर, अब मुकदमा होने के चलते दोबारा इस केस की फाइलें खुल गईं हैं.

एबीवीपी के पदाधिकारियों ने किया था हंगामा : इस मामले को लेकर शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया था. पदाधिकारियों की मांग थी, कि स्कूल प्रबंधन शिक्षिका को बर्खास्त करें. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पदाधिकारी स्कूल से लौट गए थे. एसीपी कैंट ने बताया, कि छात्र के मोबाइल की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजकर कराई जाएगी. छात्र का फोन जमा कराया जाएगा. छात्र के पिता को इस बाबत जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें : हरदोई में झाड़-फूंक के बहाने धर्म परिवर्तन की कोशिश, धमकी

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कानपुर : शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में छात्र ने अपनी शिक्षिका पर यौन उत्पीड़न करने और धर्मांतरण करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. छात्र ने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. मामले को लेकर स्कूल के बाहर कई दिनों तक जमकर हंगामा हुआ था. छात्र के पिता ने कैंट थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शिक्षिका समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस तैयार कर रही थी केस डायरी : एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. पहले भी छात्र और शिक्षिका के बयान कराए गए थे. इसमें शिक्षिका ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया था. वहीं, छात्र का कहना था कि शिक्षिका द्वारा यौन प्रलोभन की बात स्कूल में कही गई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस की ओर से केस डायरी तैयार की जा रही थी, मगर, अब मुकदमा होने के चलते दोबारा इस केस की फाइलें खुल गईं हैं.

एबीवीपी के पदाधिकारियों ने किया था हंगामा : इस मामले को लेकर शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया था. पदाधिकारियों की मांग थी, कि स्कूल प्रबंधन शिक्षिका को बर्खास्त करें. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पदाधिकारी स्कूल से लौट गए थे. एसीपी कैंट ने बताया, कि छात्र के मोबाइल की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजकर कराई जाएगी. छात्र का फोन जमा कराया जाएगा. छात्र के पिता को इस बाबत जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें : हरदोई में झाड़-फूंक के बहाने धर्म परिवर्तन की कोशिश, धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.