कानपुर : शहर के रायपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दवा कारोबारी से पार्षद पति द्वारा मारपीट का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को चकेरी थाना क्षेत्र में भाजपा पार्षद की दबंगई देखने को मिली. यहां एक दुकानदार को उनके समर्थक से सिगरेट के पैसे मांगना भारी पड़ गया. आरोप है कि इसके बाद पार्षद और उनके समर्थकों ने दुकानदार पिता-पुत्र के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनिगवां चौराहा पर अजय गुप्ता की परचून की दुकान है. अजय का कहना है कि रविवार भोर भाजपा पार्षद के समर्थक दुकान पर आए. आरोप है कि इसके बाद जबरन दुकान खुलवाकर सिगरेट मांगी. 30 रुपये की जगह सिर्फ 15 रुपये ही दिए. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने पिता-पुत्र के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि कुछ ही देर में भाजपा पार्षद भवानी शंकर राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी समर्थकों संग पिता-पुत्र के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. आरोप यह भी है कि दबंगों ने गांजा बेचने का आरोप लगाकर उन्हें जेल भिजवाने की धमकी भी दी. वायरल वीडियो में साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से दबंग पिता-पुत्र के साथ अभद्रता और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दुकानदार बार- बार माफी मांगते हुए दिखाई दे रहा है.
इस पूरे मामले में अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी आकाश पटेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर थाना चकेरी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार के साथ कुछ व्यक्ति मारपीट और गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में भले ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया हो. लेकिन, यह झगड़ा सार्वजनिक स्थल पर हुआ है. भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसलिए पुलिस की ओर से स्वतः संज्ञान लेते हुए आक्रमक पक्ष के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : कानपुर के Road Rage Case में नया मोड़, अब पार्षद ने थार चालक के खिलाफ लिखाई FIR