कानपुर: कानपुर-सागर हाईवे पर शनिवार की शाम को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल गांव के पास बाइक सवार 3 लोगों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, घायल महिला को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक जिले के सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बम्मोरी गांव निवासी कामता प्रसाद (45) अपनी पत्नी सम्पत देवी (42) और पड़ोसी सियाराम (40) के साथ कोरिया गांव स्थित अपनी ससुराल में बीमार सास को देखने बाइक से जा रहे थे. तभी सजेती थाना क्षेत्र के बाबन चौकी कोरिया के अंतर्गत एक तेज रफ्तार वाहन बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया.
जिससे बाइक पर सवार कामता प्रसाद और पड़ोसी सियाराम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कामता प्रसाद की पत्नी सम्पत देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल सम्पत देवी को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने सम्पत देवी की हालत गंभीर बताई है.
सजेती थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बाबन चौकी कोरिया के अंतर्गत एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि बाइक सवार एक महिला सम्पत देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घायल महिला के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर के नाबालिग बेटे ने कार से दो किशोरों को कुचला, मौत