कानपुर. महानगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीग्राम शाखा के प्रबंधक के साथ हुई साढ़े 26 लाख की ठगी मामले में क्राइम ब्रांच ने खुलासा कर दिया है. इस संदर्भ में जनपद कुशीनगर में पकड़े गए अभियुक्तों से बड़ी मात्रा में एटीएम व आधार कार्ड बरामद हुए हैं.
एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक संजय कुमार लामा से बीते वर्ष 26 अगस्त को एस आर मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के मालिक बनकर अभियुक्तों ने साढ़े 26 लाख रुपये ठग लिए थे. तहरीर के आधार पर थाना चकेरी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. थाना चकेरी पुलिस व क्राइम ब्रांच कानपुर नगर की टीम कुशीनगर राज हाइवे पेट्रोल पंप पर पहुंची. इस दौरान पता चला कि 16 अगस्त 2021 को अभियुक्तों द्वारा ठगी की गयी राशि (26 लाख) में से 2 लाख से अधिक रुपये का पेट्रोल भरवाने के नाम पर नकद पैसे की मांग की गयी. इस पर पेट्रोल पंप संचालक द्वारा शक के आधार पर स्थानीय थाना तरिया सराय जनपद कुशीनगर को सूचना दी गयी.
इसके बाद थाना तरिया सराय पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की तो अभियुक्तों ने अन्य जगह से की गयी ऑनलाइन ठगियों में से जनपद संतकबीर नगर में की गयी ठगी का भी खुलासा कर दिया. थाना तरिया पुलिस द्वारा संतकबीर नगर के थाना खलीलाबाद पुलिस को सूचना दी गयी.
पढ़ेंः गृहकलह के चलते युवक ने लगाई फांसी, इलाके में सनसनी
वहीं, 15 अगस्त 2021 को ऑनलाइन ठगी के संबंध में जनपद संत कबीर नगर थाना खलीलाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त अनुज शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी गोपाल गंज बिहार व अभियुक्त सुमित वर्मा को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप